28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट जाएगा चिकित्सा सेवा संघ, डॉक्टर के निलंबन को बताया गलत

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ डॉक्टर विक्रम सिंह को बेवजह निलंबित किए जाने से नाराज है...

2 min read
Google source verification
Medical Services Association angry over doctor suspension Hamirpur

आपको बता दें कि 11 जून को जिला जेल से दो वीडियो वायरल हुई थे। जिसके बाद शासन ने इस प्रकरण की जांच कराई थी। इस मामले में जेल अधीक्षक एचबी सिंह और जेल के डॉक्टर विक्रम सिंह को निलंबित किया जा चुका है। वहीं प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ डॉक्टर विक्रम सिंह को बेवजह निलंबित किए जाने से नाराज है। रविवार को राठ सीएचसी में संघ के अध्यक्ष डॉक्टर आरपी वर्मा की अध्यक्षता में मुस्करा, नौरंगा, गोहाण्ड और सरीला सीएचसी/पीएचसी के डॉक्टरों की बैठक हुई।

Medical Services Association angry over doctor suspension Hamirpur

संघ के अध्यक्ष ने डॉक्टर सिंह के निलंबन को गलत बताते हुए कहा कि जेल की सभी जिम्मेदारी जेल अधीक्षक के ऊपर होती है। बंदियों को पीटना और सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जेल के अंदर फूहड़ डांस कराने के मामले में जेल अधीक्षक का निलंबन तो समझ मे आता है लेकिन डॉक्टर को बलि का बकरा बनाया गया है। जो कि गलत है।  

Medical Services Association angry over doctor suspension Hamirpur

इस मुद्दे पर संघ कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएगा। इस बैठक में डॉक्टर रवि प्रताप, डॉक्टर आलोक कुमार, डॉक्टर ब्रजेन्द्र कुमार राजपूत मुस्करा, डॉक्टर शिवजी गुप्ता, डॉक्टर वीरपाल सिंह, नौरंगा आदि मौजूद रहे। दूसरी बैठक सीएचसी मौदहा में संघ के जिला मंत्री अशोक बाबू की अध्यक्षता में हुई। इसमे भी डॉक्टर के निलंबन का मुद्दा छाया रहा।

Medical Services Association angry over doctor suspension Hamirpur