युवती का अभी तक पता नहीं चला जानकारी के अनुसार, शहर से लगी वन विभाग की जमीन में लोगों को पिकनिक मनाने के लिए वर्ष 1992 में सिटी फॉरेस्ट आबाद किया गया था। सिटी फॉरेस्ट वन विभाग की देखरेख में था। पर अब बजट के अभाव में वीरान हो गया। सुनसान जगह देखकर अक्सर प्रेमी युगल यहां आते हैं। आसपास इलाके के कई युवक इन प्रेमी युगल के साथ मारपीट कर धन उगाही करते हैं। इस मामले में कई बार पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। इस घटना में शामिल युवती का अभी तक पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें
– गाजीपुर में अफजाल अंसारी और करीबियों पर ईडी की छापेमारी, केंद्रीय सुरक्षा बल अलर्ट तीन युवक हिरासत में – सीओ सदर इस मामले में सीओ सदर रविप्रकाश सिंह का कहना है कि, यह घटना 16 अगस्त की है, जब सिटी फॉरेस्ट में एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। वहां कुछ ग्रामीण और तीन-चार युवक पहुंचे। और मारपीट कर रुपयों की मांग की। वायरल वीडियो मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। खौफनाक व शर्मनाक वीडियो के बाद छात्रा के साथ गैंगरेप की आशंका भी जताई जा रही है। अभी तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें –
Krishna Janmashtami : यूपी में 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश, शासनादेश जारी पीड़िता और उसके मित्र की शिनाख्त के प्रयास – एसपी एसपी शुभम पटेल ने तीन आरोपियों को पेश किया। एसपी ने बताया कि इन तीन में से एक आरोपी कन्हैया इन सभी का सरगना है। इसी के उकसाने पर इन लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा और चाकू बरामद किया है। दो आरोपी नाबालिग हैं। छठवें आरोपी की पहचान हो गई है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। पीड़िता और उसके मित्र की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 354 ख, 386, 147, 323, 504, 506 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।