scriptहमीरपुर में ब्वाय फ्रेंड के सामने लड़की के उतरवाए कपड़े रेप की आशंका, तीन युवक गिरफ्तार | Hamirpur Girl's clothes removed in front of boyfriend fear of rape three arrested | Patrika News
हमीरपुर

हमीरपुर में ब्वाय फ्रेंड के सामने लड़की के उतरवाए कपड़े रेप की आशंका, तीन युवक गिरफ्तार

हमीरपुर में कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट इलाके में एक प्रेमी जोड़े के साथ कुछ लड़कों ने बेहद शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। सिटी फॉरेस्ट इलाके एक प्रेमी जोडे को एकांत में देखकर कुछ लड़कों ने ब्वाय फ्रेंड के सामने ही युवती को पहले निर्वस्त्र किया और फिर उसे जमकर पीटा।

हमीरपुरAug 19, 2022 / 05:18 pm

Sanjay Kumar Srivastava

rape

Gang Rape

हमीरपुर में कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट इलाके में एक प्रेमी जोड़े के साथ कुछ लड़कों ने बेहद शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। सिटी फॉरेस्ट इलाके एक प्रेमी जोडे को एकांत में देखकर कुछ लड़कों ने ब्वाय फ्रेंड के सामने ही युवती को पहले निर्वस्त्र किया और फिर उसे जमकर पीटा। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, लड़की के साथ रेप हुआ है। इस दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस घटना में करीब छह युवक शामिल रहे होंगे। गिरफ्तारी पांच की हुई है लेकिन दो आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस अभी भी पीड़िता तक नहीं पहुंच सकी है। दरिंदगी का शिकार पीड़िता कौन है और कहां की है, इसकी गुत्थी सुलझाने की कोशिशें हो रही हैं। छात्रा के मित्र का भी कोई सुराग नहीं मिला है। मुख्य आरोपी के पास से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के साथ ही संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की तैयारी है।
युवती का अभी तक पता नहीं चला

जानकारी के अनुसार, शहर से लगी वन विभाग की जमीन में लोगों को पिकनिक मनाने के लिए वर्ष 1992 में सिटी फॉरेस्ट आबाद किया गया था। सिटी फॉरेस्ट वन विभाग की देखरेख में था। पर अब बजट के अभाव में वीरान हो गया। सुनसान जगह देखकर अक्सर प्रेमी युगल यहां आते हैं। आसपास इलाके के कई युवक इन प्रेमी युगल के साथ मारपीट कर धन उगाही करते हैं। इस मामले में कई बार पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। इस घटना में शामिल युवती का अभी तक पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें गाजीपुर में अफजाल अंसारी और करीबियों पर ईडी की छापेमारी, केंद्रीय सुरक्षा बल अलर्ट

तीन युवक हिरासत में – सीओ सदर

इस मामले में सीओ सदर रविप्रकाश सिंह का कहना है कि, यह घटना 16 अगस्त की है, जब सिटी फॉरेस्ट में एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। वहां कुछ ग्रामीण और तीन-चार युवक पहुंचे। और मारपीट कर रुपयों की मांग की। वायरल वीडियो मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। खौफनाक व शर्मनाक वीडियो के बाद छात्रा के साथ गैंगरेप की आशंका भी जताई जा रही है। अभी तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें – Krishna Janmashtami : यूपी में 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश, शासनादेश जारी

पीड़िता और उसके मित्र की शिनाख्त के प्रयास – एसपी

एसपी शुभम पटेल ने तीन आरोपियों को पेश किया। एसपी ने बताया कि इन तीन में से एक आरोपी कन्हैया इन सभी का सरगना है। इसी के उकसाने पर इन लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा और चाकू बरामद किया है। दो आरोपी नाबालिग हैं। छठवें आरोपी की पहचान हो गई है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। पीड़िता और उसके मित्र की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 354 ख, 386, 147, 323, 504, 506 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Hamirpur / हमीरपुर में ब्वाय फ्रेंड के सामने लड़की के उतरवाए कपड़े रेप की आशंका, तीन युवक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो