scriptफतेहपुर और हमीरपुर को जोडऩेे के लिए यमुना में बनेगा पुल, देखें तस्वीरें | Patrika News
हमीरपुर

फतेहपुर और हमीरपुर को जोडऩेे के लिए यमुना में बनेगा पुल, देखें तस्वीरें

फतेहपुर और हमीरपुर को जोडऩेे के लिए यमुना में बनेगा पुल, देखें तस्वीरें

हमीरपुरJan 25, 2018 / 10:35 am

Ruchi Sharma

hamirpur
1/4

हमीरपुर. केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि यमुना नदी में जल्द ही पुल बनवाया जाएगा। इससे फतेहपुर और हमीरपुर के बीच आवागवन और अधिक सुलभ हरे जाएगा। इस मौके पर मंत्री ने गरीबों को कम्बल तथा परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को स्वेटर वितरित किए।

hamirpur
2/4

अर्से बाद केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अपने पैतृक गांव पतयोर पहुंची थीं।

hamirpur
3/4

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा कि उनका जीवन अभावों से गुजरा है। लेकिन, अभावों में भी हिम्मत नहीं हारी। खुद में जूझने का जज्बा पैदा किया और आज आपके सामने हैं।

hamirpur
4/4

उन्होंने ने कहा कि जल्द ही यमुना नदी पर पुल का शिलान्यास कराकर फतेहपुर- हमीरपुर का आवागमन और ज्यादा सुलभ किया जाएगा।

Hindi News / Photo Gallery / Hamirpur / फतेहपुर और हमीरपुर को जोडऩेे के लिए यमुना में बनेगा पुल, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.