ये भी पढ़ें- यूपी राज्यसभा उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, इन सांसद के विधायक बनने के बाद खाली हुई थी सीट स्कूलों को जारी हुए निर्दश- बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी माध्यमिक विद्यालयों को स्मॉग के दौरान विद्यार्थियों की आउटडोरिंग एक्टिविटी न कराने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त सभी विद्यालयों से स्कूल में जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही विद्यालय परिसर के मैदान और वहां लगे पेड़-पौधों पर पानी के छिड़काव के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इससे बच्चों को वायु प्रदूषण से परेशानी नहीं हो। स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को इसके लिए विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या की बदल जाएगी तस्वीर, सरयू नदी पर चलेगा क्रूज शिप, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हो रहा तैयार, आया बहुत बड़ा बयान सीएम योगी ने जताई चिंता, पराली रोकने के दिए निर्देश-बढ़ते प्रदूषण पर सीएम योगी ने भी चिंता जताई है और पराली जलाने वाले किसानों को ऐसा न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पराली को वायु प्रदूषण की बड़ा वजह मानते हुए इसकी समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रत्येक जिले में निस्तारण इकाइयां लगाई जाने के निर्देश दिए हैं जिससे किसान को आर्थिक लाभ हो और प्रदूषण संकट दूर हो सके।