scriptसुनवाई न होने से परेशान युवक ने कलेक्ट्रेट में खुद को लगाई आग, प्रशासन में खलबली | young man set himself on fire in collectorate gwalior | Patrika News
ग्वालियर

सुनवाई न होने से परेशान युवक ने कलेक्ट्रेट में खुद को लगाई आग, प्रशासन में खलबली

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान युवक ने लगाई आग
 
 

ग्वालियरNov 19, 2019 / 02:18 pm

monu sahu

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब लगातार शिकायत करने पर भी सुनवाई न होने से परेशान एक युवक ने मंगलवार की दोपहर को कलेक्ट्रेट ऑफिस में चल रही जनसुनवाई के दौरान खुद को आग लगा ली। आग लगाने वाला युवक भितरवार विधानसभा क्षेत्र की तहसील का रहने वाला है। वह गलत तरीके के तहसील में हो रहे जमीन कब्जे की शिकायत बार-बार कर रहा था, लेकिन ग्वालियर कलेक्टर की ओर से एक्शन न होने से वह परेशान हो गया था। जिससे गुस्से में आकर उसने आग लगा ली।

big breaking : किशोर की गला रेतकर हत्या, परिजन बोले दी गई है नरबलि

शहर के न्यू कलेक्ट्रेट में उस समय भगदड़ मच गई। जब युवक अनिल बरार ने ऑफिस अंदर खुद को आग लगा ली। घटना जनसुनवाई कक्ष में हुई। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की जाती है। जिसमें लोग अपनी परेशानियों लेकर आते हैं जिन पर कलेक्टर तत्काल कार्रवाई करते हैं।
वीरांगना लक्ष्मीबाई आज भी है करोड़ों लोगों की प्रेरणा, जानिए

हालांकि मंगलवार वाली इस बैठक में कलेक्टर अनुराग चौधरी नहीं थे। उनके न होने पर एसडीएम रिंकेश वैश्य व अन्य अधिकार जनसुनवाई कर रहे थे। तभी जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे भितरवार तहसील निवासी अनिल बरार ने खुद को आग लगा ली। युवक को आग में घिरा देख वहां मौजूद अधिकारी एवं पुलिस हैरान हो गई। आनन फानन में युवक को झुलसने से बचाया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में उसका इलाज किया जा रहा है।
young man set himself on fire in collectorate gwalior
रोते हुए यह बोला युवक
आग लगाने वाला अनिल बरार 50 प्रतिशत जल गया है। उसने रोते हुए बताया की भितरवार में अवैध तरीके के सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जिसमें वहां के पार्षद भी शामिल हैं। पार्षद मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। नगर परिषद एक्शन नहीं ले रही है। मैं कई बार जनसुनवाई में शिकायत कर चुका हूं लेकिन यहां से भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मेरा भाई विकलांग है और उसे भी परेशान किया जा रहा है।
देखने पहुंचे कलेक्टर
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अनुराग चौधारी तुंरत ही अस्पताल की बर्न यूनिट में पहुंचे और घायल युवक का हालचाल जाना। साथ ही उसकी समस्या का समाधान करने की बात कही। इसके साथ ही कलेक्टर ने डॉक्टरों को ठीक से इलाज करने की सलाह भी दी।

Hindi News / Gwalior / सुनवाई न होने से परेशान युवक ने कलेक्ट्रेट में खुद को लगाई आग, प्रशासन में खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो