यह खबर भी पढ़ें :
डिप्रेशन से जुझ रहा था युवक,फिर एक दिन परिवार को दी ऐसी सजा जीवन भर रहेगा दर्द करैरा के ग्राम टोरिया में रहने वाला अरविंद रावत उर्फ अर्रू इन दिनों शिवपुरी के करैरा-नरवर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अपने गिरोह के साथ देखा जा रहा है। करैरा क्षेत्र के कुख्यात डकैत रहे हजरत रावत के छोटे भाई अरविंद रावत ने अलग से अपना गिरोह बना लिया है। दतिया में हुई एक हत्या के मामले में गिरफ्तार होने के बाद अरविंद दतिया के अस्पताल से 12 जुलाई 2017 हथकड़ी तोड़कर फरार हो गया।
यह खबर भी पढ़ें :
कोचिंग में पढ़ाई के नाम पर युवक कर रहे थे स्टंट,छात्राओं को देख कह डाली यह बात इसके बाद अरविंद ने अपना एक गिरोह बना लिया है। बीते कुछ दिनों से यह गिरोह के पुराना अमोला व नया अमोला के आसपास जंगल में देखे जाने की सूचनाएं पुलिस को मिली हैं। अरविंद रावत पर चंबल रेंज के आईजी ने 30 हजार रुपए, तथा शिवपुरी एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। शनिवार को तेंदुआ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह सिकरवार, सीहोर व भौंती थाना पुलिस के अलावा अमोला पुलिस की टीम ने पुराना अमोला क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया। इन क्षेत्रों में डकैत गिरोह की दहशत इस कदर व्याप्त है कि लोग सांझ ढलते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :
जिला पंचायत सदस्य चाचा का किडनैप कर रहे थे बदमाश,भतीजे को देख कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग करवा रहे हैं सर्चिंग“पिछले कुछ समय से अरविंद गिरोह के मूवमेंट की सूचना अमोला व उसके आसपास मिल रही है। बदमाश पर 40 हजार रुपए का इनाम भी है। हमारा प्रयास है कि यह गिरोह आगे न बढ़ सके और उससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ जाए। पुलिस पार्टियां सर्चिंग कर रही हैं।”सुनील कुमार पांडेय, एसपी