रेलवे ने दो दिसंबर से
ग्वालियर से बरौनी के बीच संचालित होने वाली बरौनी मेल को सप्ताह में दो दिन के लिए रद्द कर दिया है। जिससे ट्रेनें सही समय पर आ सके लेकिन इस ट्रेन को दो दिन रद्द करने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं ताज एक्सप्रेस एक दिसबर से झांसी से नई दिल्ली तक नहीं जाते हुए ग्वालियर से ही नई दिल्ली के लिए चलेगी। इन दोनों ही ट्रेनों के बदलाव के चलते सबसे ज्यादा शादी समारोह में शामिल होने वाले यात्रियों को काफी परेशानी आने वाली है।
हर दिन यात्री करते हैं इसमें सफर
ग्वालियर से बरौनी के लिए चलने वाली बरौनी मेल इस रूट पर एक मात्र ट्रेन है। इसमें सबसे ज्यादा ग्वालियर से एक हजार से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं। वहीं अभी कुछ दिन पहले सप्ताह में दो दिन इसी रूट पर एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई है, लेकिन उस ट्रेन से कम यात्री जाते हैं। ये भी पढ़ें:
इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना झांसी से सबसे ज्यादा
ताज एक्सप्रेस को भी 28 फरवरी तक झांसी की जगह ग्वालियर से संचालित किया जाएगा। इस ट्रेन से झांसी से हर दिन पांच सौ तक यात्री आते जाते है। झांसी से इस ट्रेन में अधिक भीड़ भी रहती है। ऐसे में झांसी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन दिनों ट्रेन रहेगी रद्द
ग्वालियर से बरौनी मेल सोमवार और गुरुवार को, वहीं बरौनी से मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगा। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी आने वाली है। रद्द ट्रेन का देखते हुए तीन महीने तक यात्रियों ने अपने रिजर्वेशन कैंसिल कराने पड़ रहे है।
इसलिए की गई व्यवस्था
स्प्लानिंग के हिसाब से रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर दिसंबर से फरवरी तक कोहरे को देखते हुए बदलाव करता है। इससे ट्रेनों का संचालन सही तरह से हो सके। – मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल