लुटेरों ने रांपी लगाकर बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कार का टायर किया पंचर, लाठी-सरियों से पीटा
गांव में पंचायत हुई उसमें तय हुआ था कि जब तक पैसे नहीं आते हैं तब तक मुकेश सिंह की कुछ जमीन चिन्हिंत की गई, उसको गोरेलाल जोतेगा। रविवार को मुकेश सिंह, इंस्पेक्टर सिंह सहित सात आठ लोगों ने इस बात का विरोध किया कि खेत नहीं जोतोगे,विदेश से पैसे मंगाकर घुसपैठिया अलमक्की करता था ऐसा काम,पकड़ में आते ही हाई अलर्ट
गोरेलाल जब खेत जोतने की जिद करने लगा तो आरोपी मुकेश सिंह ने बारह बोर की बंदूक से गोली मारकर जान लेवा हमला किया। गोरेलाल के शरीर में कई जगह बंदूक के छर्रे लगे हैं। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से एक की मौत,दूसरा घायल
की जाएगी सख्त कार्रवाईयुवक के परिजनों ने बताया कि गोरेलाल के शरीर में कई जगह बंदूक के छर्रे लगे हैं। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
देश को पीएम और जज देने वाले एमपी के इस कॉलेज से छीना दाखिले का हक,खबर पढ़ आप भी रह जाएंगे हैरान
वहीं पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है जो भी आरोपी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।