scriptपैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली | young man gun shot in morena | Patrika News
ग्वालियर

पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली

पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली

ग्वालियरJul 02, 2018 / 03:10 pm

monu sahu

man gun shot

पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली

ग्वालियर। देवगढ़ थाना क्षेत्र के डाबरपुरा गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर नामजद आरोपी ने बारह बोर की बंदूक से गोली मारकर युवक पर जानलेवा हमला किया। घटना रविवार की दोपहर की है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती गोरेलाल (28) पुत्र तहसीलदार सिकरवार निवासी डाबर पुरा मौजा नंद पुरा ने बताया कि दो साल पहले भतीजी की शादी के लिए मुकेश सिकरवार ने एक लाख 80 हजार रुपए लिए थे। लेकिन मुकेश सिंह ने पैसे नहीं लौटाए।
यह भी पढ़ें

लुटेरों ने रांपी लगाकर बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कार का टायर किया पंचर, लाठी-सरियों से पीटा

गांव में पंचायत हुई उसमें तय हुआ था कि जब तक पैसे नहीं आते हैं तब तक मुकेश सिंह की कुछ जमीन चिन्हिंत की गई, उसको गोरेलाल जोतेगा। रविवार को मुकेश सिंह, इंस्पेक्टर सिंह सहित सात आठ लोगों ने इस बात का विरोध किया कि खेत नहीं जोतोगे,
यह भी पढ़ें

विदेश से पैसे मंगाकर घुसपैठिया अलमक्की करता था ऐसा काम,पकड़ में आते ही हाई अलर्ट

गोरेलाल जब खेत जोतने की जिद करने लगा तो आरोपी मुकेश सिंह ने बारह बोर की बंदूक से गोली मारकर जान लेवा हमला किया। गोरेलाल के शरीर में कई जगह बंदूक के छर्रे लगे हैं। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से एक की मौत,दूसरा घायल

की जाएगी सख्त कार्रवाई
युवक के परिजनों ने बताया कि गोरेलाल के शरीर में कई जगह बंदूक के छर्रे लगे हैं। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

देश को पीएम और जज देने वाले एमपी के इस कॉलेज से छीना दाखिले का हक,खबर पढ़ आप भी रह जाएंगे हैरान



वहीं पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है जो भी आरोपी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gwalior / पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो