scriptPM Modi Birthday : मध्यप्रदेश के इस मंदिर में होती है पीएम मोदी की पूजा | Worship will be held in temple of Madhya Pradesh on PM Modi birthday | Patrika News
ग्वालियर

PM Modi Birthday : मध्यप्रदेश के इस मंदिर में होती है पीएम मोदी की पूजा

PM Modi Birthday : मध्यप्रदेश में एक ऐसा मंदिर भी है जहां देवी-देवताओं के आलावा जीवित इंसानो की पूजा की जाती है। इस मंदिर में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया के आलावा नरेंद्र मोदी की भी मूर्ति स्थापित है जिसे लोग पूजते है

ग्वालियरSep 15, 2024 / 05:49 pm

Avantika Pandey

pm modi birthday
PM Modi Birthday : आपने मंदिरों में कई अलग-अलग भगवान के मूर्तियों की पूजा होते देखा होगा। कई जगहों पर मृत लोगों को भी उनके महान कार्यों की वजह से लोग पूजते है लेकिन एक ऐसा मंदिर भी है जहां जीवित व्यक्ति की मूर्ति को लोग पूजते है। वह मूर्ति किसी और कि नही बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। इसे मध्यप्रदेश में पीएम मोदी के पिछले जन्मदिन के तीन दिन पहले उनके चाहने वालों ने स्थापित किया था। पीएम के प्रसंशक मंदिर में उनकी पूजा के लिए जाते है।
17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन भारत सहित दुनिभर में मनाया जाता है। इस दौरान उनके चाहने वाले अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाते है। कहीं दावत तो कही मंदिरों में यज्ञ और पूजा-पाठ किया जाता है। तो कहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी रैली निकालते है। मध्यप्रदेश में भी लोग उनके मूर्ति की पूजा करते है।

यहां होती है पीएम मोदी की पूजा

pm modi birthday
ग्वालियर जिले के सत्यनारायण टेकरी पहाड़ी पर अभिभाषक मंच द्वारा सितंबर 2024 में नरेंद्र मोदी की मूर्ति स्थापित की गई थी। यह मूर्ति हिंदा माता मंदिर में मौजूद है जिसे साल 1955 में बनाया गया था। इस मंदिर में पीएम मोदी के आलावा अटल बिहारी बाजपेयी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया समेत कई महान लोगों की प्रतिमा है जिसे लोगों भगवान के सामान पूजते है।
अभिभाषक मंच के लोगों का कहना है कि, ‘महापुरुषों की श्रेणी में आने वाले लोगों को पूजने में कोई दिक्कत नहीं है चाहे उनकी पूजा मूर्ति लगाकर ही क्यों न हो। पीएम मोदी ऐसे व्यक्तित्व है जिन्होंने हिंदी को बचाने के लिए कई बड़े काम किए है।’

पीएम मनाएंगे 74वां बर्थ डे

17 सितंबर को नरेंद्र मोदी 74 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी सुबह भगवान शिव की पावन नगरी काशी में होगी। इस दिन पीएम तीन राज्यों की यात्रा पर रहेंगे। बर्थ डे से पहले ही उसकी तैयारियां तेज हो गई है।

Hindi News / Gwalior / PM Modi Birthday : मध्यप्रदेश के इस मंदिर में होती है पीएम मोदी की पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो