Lady Constable Sting Video: मध्यप्रदेश की पुलिस पर एक बार फिर दाग लगा है। मामला ग्वालियर का है जहां एक महिला ने स्टिंग ऑपरेशन कर रिश्वतखोर लेडी कॉन्स्टेबल को बेनकाब किया है। वीडियो में लेडी कॉन्स्टेबल पीड़ित महिला से एफआईआर करने के बदले 5 हजार रूपए की मांग कर रही है। पीड़ित महिला ने वीडियो रिकॉर्ड कर एसपी से शिकायत की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश देते हुए जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।
पीड़ित महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए बहोड़ापुर थाने पहुंची थी। जहां लेडी कॉन्स्टेबल अंगूरी ने उससे FIR लिखने के बदले 10 हजार रूपए की मांग की। पीड़िता ने खुद के गरीब होने और 10 हजार रूपए न दे पाने की बात कही तो लेडी कॉन्स्टेबल अंगूरी ने उससे 5 हजार रूपए देने के लिए कहा। इतना ही नहीं लेडी कॉन्स्टेबल अंगूरी ने ये भी कहा कि जब तक 5 हजार रूपए नहीं दोगी FIR नहीं होगी।
पीड़ित महिला ने FIR के बदले 5 हजार रूपए रिश्वत मांगने वाली लेडी कॉन्स्टेबल अंगूरी का वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत की है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति ने शादीशुदा होते हुए उसके साथ धोखे से शादी की है जिसकी शिकायत करने वो थाने गई थी लेकिन वहां एफआईआर के बदले उससे पैसे मांगे गए। एसपी राकेश कुमार ने वीडियो देखने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी महिला शाखा को जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही ये भी कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।