अब इस वर्ग के बच्चों की भी फीस भरेगी सरकार, लोगों में खुशी
वन विभाग के अधिकारियों को रविवार की सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम दंगलपुरा चेटीखेड़ा निवासी बंटी पुत्र रामसिंह मोगिया और उसकी पत्नी सुनीता मोगिया मीट बेचने के लिए बाइक से विजयपुर आ रहे है।
पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली
इस सूचना पर विजयपुर पश्चिम रेंज के अमले ने कार्रवाई करते हुए धामिनी बीट के गांव बेनीपुरा के समीप से बाइक को रुकवा लिया। लेकिन बंटी वन अमले को देखकर बाइक और पत्नी को छोड़कर मौके से भाग निकला।
इस युवक ने पेश की ऐसी मिसाल, जिसने भी सुना रह गया हैरान
जिसके बाद वन अमले ने महिला सुनीता को पकड़ लिया और बाइक व चीतल का मीट जब्त किया। जब्त मीट का वजन 15 किलो बताया गया है।
कभी पानी का खजाना था यहां, अब 89 कुएं में से 68 बंद, 20 सूखे और एक में कचरा
पहले भी आती रही है सूचनाएंइससे पहले भी श्योपुर जिले में चीतल का मीट बेचने की सूचनाएं सामने आती रही है। अभी हाल ही में भी जिले में किसी अन्य जीव का मीट बेचने पर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी जिसमें एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला को तो गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका पति अभी फरार है पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।