scriptयह महिला करती थी ऐसा काम,पकड़ते ही बताई सच्चाई और खोल दिया पूरा राज | woman arrested in police | Patrika News
ग्वालियर

यह महिला करती थी ऐसा काम,पकड़ते ही बताई सच्चाई और खोल दिया पूरा राज

यह महिला करती थी ऐसा काम,पकड़ते ही बताई सच्चाई और खोल दिया पूरा राज

ग्वालियरJul 02, 2018 / 07:40 pm

monu sahu

woman

यह महिला करती थी ऐसा काम,पकड़ते ही बताई सच्चाई और खोल दिया पूरा राज

ग्वालियर। सामान्य वन मंडल की विजयपुर पश्चिम रेंज के वन अमले ने सुबह करीब ७ बजे कार्रवाई करते हुए चीतल का मीट बेचने पति के साथ जाती एक महिला को पकड़ा है। लेकिन महिला का पति बाइक को छोड़कर फरार हो गया। जिसकी वन विभाग की टीम के द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं पकड़ी गई महिला को न्यायालय विजयपुर में पेश कर ग्वालियर जेल के लिए भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें

अब इस वर्ग के बच्चों की भी फीस भरेगी सरकार, लोगों में खुशी



वन विभाग के अधिकारियों को रविवार की सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम दंगलपुरा चेटीखेड़ा निवासी बंटी पुत्र रामसिंह मोगिया और उसकी पत्नी सुनीता मोगिया मीट बेचने के लिए बाइक से विजयपुर आ रहे है।
यह भी पढ़ें

पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली



इस सूचना पर विजयपुर पश्चिम रेंज के अमले ने कार्रवाई करते हुए धामिनी बीट के गांव बेनीपुरा के समीप से बाइक को रुकवा लिया। लेकिन बंटी वन अमले को देखकर बाइक और पत्नी को छोड़कर मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें

इस युवक ने पेश की ऐसी मिसाल, जिसने भी सुना रह गया हैरान



जिसके बाद वन अमले ने महिला सुनीता को पकड़ लिया और बाइक व चीतल का मीट जब्त किया। जब्त मीट का वजन 15 किलो बताया गया है।

यह भी पढ़ें

कभी पानी का खजाना था यहां, अब 89 कुएं में से 68 बंद, 20 सूखे और एक में कचरा

पहले भी आती रही है सूचनाएं
इससे पहले भी श्योपुर जिले में चीतल का मीट बेचने की सूचनाएं सामने आती रही है। अभी हाल ही में भी जिले में किसी अन्य जीव का मीट बेचने पर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी जिसमें एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला को तो गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका पति अभी फरार है पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Gwalior / यह महिला करती थी ऐसा काम,पकड़ते ही बताई सच्चाई और खोल दिया पूरा राज

ट्रेंडिंग वीडियो