scriptMP Weather Alert: अल्ट्रा लो प्रेशर के साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव, 25 जिलों में तूफानी बारिश | mp weather alert update Western Disturbance active with ultra low Pressure heavy to very rain in many districts | Patrika News
ग्वालियर

MP Weather Alert: अल्ट्रा लो प्रेशर के साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव, 25 जिलों में तूफानी बारिश

mp weather alert: मानसून मेहरबान, मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे तक होगी झमाझम बारिश, कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने कहा अल्ट्रा लो प्रेशर के साथ पश्चिमी डिस्टरबेंस भी एक्टिव होने से हो रही बारिश

ग्वालियरAug 26, 2024 / 02:25 pm

Sanjana Kumar

heavy rainfall

heavy rainfall alert due to change the low pressure into ultra low pressure

MP Heavy Rainfall alert: बंगाल की खाड़ी से आए कम दबाव (Low Pressure) का क्षेत्र एमपी में अति निम्न दाब (Ultra Low Pressure) में बदलने के कारण मध्य प्रदेश में दो दिन से झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसके कारण ही ग्वालियर समेत एमपी के कई जिलों में भारी और लगातार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे तक 25 जिलों में बारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ग्वालियर में बारिश का कोटा पूरा

शनिवार को ग्वालियर में डेढ़ घंटे झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से औसत का कोटा भी पूरा हो गया है। मानसून आगमन (Monsoon) के बाद से अब तक 748.5 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि औसत बारिश 721.2 मिली मीटर है। दस साल में पहली बार ऐेसा हुआ है कि अगस्त में ग्वालियर में सीजन की बारिश का औसत का कोटा पूरा हुआ है। मानसून खत्म होने में 36 दिन शेष हैं। इन 36 दिनों में 300 मिमी बारिश होती है तो इस बार बारिश 1 हजार मिमी का आंकड़ा छू सकती है।

श्योपुर और शिवपुरी में दर्ज

heavy rain

मध्य प्रदेश
के ग्वालियर-चंबल अंचल में सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर व शिवपुरी में दर्ज हुई है। श्योपुर में अबतक 984 मिमी बारिश हो चुकी है। सामान्य से 81 फीसदी अधिक है। जबकि शिवपुरी में 816.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 35 फीसदी अधिक है। श्योपुर व शिवपुरी में भारी व भारी से भारी (Heavy to Very Heavy Rain) के दौर आए, जिसकी वजह से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। जो सिस्टम आए, उनका केंद्र श्योपुर व शिवपुरी रहा है।


24 घंटे में तिघरा में बढ़ा 3 इंच पानी, 735 फीट पर पहुंचा जलस्तर

उधर तिघरा बांध (Tighra Dam) के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से 24 घंटे में तिघरा में तीन इंच पानी बढ़ा है। इससे तिघरा का लेवल 734.70 फीट से बढ़कर 735.60 फीट यानी 3460 एमसीएफटी पर पहुंच गया है। तिघरा में जलस्तर अब 76 प्रतिशत पर पहुंच गया है। अब सिर्फ 24 प्रतिशत खाली है।
हालांकि शनिवार को शहर में डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई, लेकिन तिघरा के कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं हुई। इससे रविवार को तिघरा के जलस्तर में कम ही बढ़ोत्तरी होगी।

Ultra Low Pressure में बदला लो प्रेशर, एमपी में झमाझम बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक लो प्रेशर का एरिया (Low Pressure Area)रीवा संभाग के आसपास अति निम्न दाब (Ultra Low Pressure Area) में बदल गया है। मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) खजुराहो और लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रही है। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) भी एक्टिव है। इसी के कारण मध्य प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश (Heavy Rain) हो रही है।
heavy rain

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

heavy rain
mp rain

रविवार को भारी बारिश के चलते भदभदा, कलियासोत और तवा डैम के गेट खोले

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग (IMD)ने मालवा निमाड़ के 14 जिलों समेत एमपी के 30 जिलों में भारी बारिश का ट्रिपल यानी रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इंदौर में जहां रुक-रुक कर बारिश जारी है। वहीं भोपाल में सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो गया। शनिवार रात को यहां 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई।
लगातार बारिश के कारण भदभदा डैम के 2 और कलियासोत डैम के 13 में से 4 गेट खोल दिए गए। हलाली डैम के 3 गेट, वहीं नर्मदापुरम के तवा डैम के 3 गेट खोल दिए गए। उमरिया जोहिला डैम के 4 गेट खोले गए।

Hindi News/ Gwalior / MP Weather Alert: अल्ट्रा लो प्रेशर के साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव, 25 जिलों में तूफानी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो