scriptजम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बारिश का अलर्ट, जानें एमपी का मौसम | Western disturbance active in Jammu and Kashmir, rain alert, know the weather of MP | Patrika News
ग्वालियर

जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बारिश का अलर्ट, जानें एमपी का मौसम

MP Weather Update : हवा में आ रही नमी की वजह से 22 जनवरी को शहर में बादल छाने की संभावना है। अंचल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। दोनों सिस्टम के कमजोर पड़ जाने के बाद सर्दी फिर से दस्तक देगी।

ग्वालियरJan 22, 2025 / 08:37 am

Avantika Pandey

MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update : जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बन गया है। इन दोनों सिस्टम की वजह से ग्वालियर का मौसम बदल गया है और दिन व रात का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया, जिससे सर्दी गायब हो गई है। हवा में आ रही नमी की वजह से 22 जनवरी को शहर में बादल छाने की संभावना है। अंचल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। दोनों सिस्टम के कमजोर पड़ जाने के बाद सर्दी फिर से दस्तक देगी।
ये भी पढें – आज शादी में शामिल होंगे सीएम-सिंधिया समेत कई VVIP, रोका जाएगा ट्रैफिक

बीते दिनों शहर में घना कोहरा छाने से धूप नहीं निकली थी, जिससे सीवियर कोल्ड डे दर्ज हुआ। दिन में सर्दी ने लोगों को कंपा दिया था। अब पश्चिमी हवा का चलना शुरू हो गया है, जिससे आसमान साफ हो गया है। सुबह से तेज धूप निकल रही है। इससे अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इससे दिन में सर्दी(MP Weather Update) की चुभन नहीं रही। धूप में खड़े होने पर गर्मी का अहसास हो रहा था। रात में भी सर्दी की चुभन कम है।

278 किमी प्रतिघंटा की गति से चल रही जेट स्ट्रीम हवा

पश्चिमोत्तर भारत के ऊपर 278 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से जेट स्ट्रीम हवा चल रही है। यह हवा अपने साथ गर्माहट लेकर आ रही है, जिससे मौसम में बदलाव आया है। पश्मिची विक्षोभ की वजह से हवा में नमी आ रही है। इससे बादल छाएंगे।
ये भी पढें – 26 जनवरी तक इंडिगो फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री भी बंद

कोहरा साफ होते ही अब अधिकांश ट्रेनें समय पर आने लगी हैं। वहीं लंबी दूरी से चलने वाली कुछ ट्रेनें अभी भी घंटों लेट आ रही हैं। मंगलवार की शाम को ग्वालियर आने वाली चेन्नई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटे की देरी से बुधवार की सुबह आएगी। वहीं पाताल कोट एक्सप्रेस सिवनी से फिरोजपुर कैंट जाने वाली अपने समय से लगभग 9 घंटे की देरी से आई। वहीं भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें अपने समय से पांच से दस मिनट के अंतर पर आईं।

Hindi News / Gwalior / जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बारिश का अलर्ट, जानें एमपी का मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो