scriptWeather Update : IMD का बड़ा Alert ! 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच होगी भयानक बारिश-ओलावृष्टि | Weather Update :There will be severe rain and hailstorm between December 30 and January 4 | Patrika News
ग्वालियर

Weather Update : IMD का बड़ा Alert ! 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच होगी भयानक बारिश-ओलावृष्टि

ग्वालियर। जम्मू कश्मीर में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण शहर का मौसम फिर से बिगड़ेगा। 30 दिसंबर को शहर में हल्की बारिश हो सकती है। 1 से 4 जनवरी के बीच गरज चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं।

ग्वालियरDec 28, 2023 / 03:08 pm

Astha Awasthi

capture_2.png

Weather Update

2023 की विदाई व 2024 का स्वागत बारिश के साथ होगा। मौसम विभाग के अनुसार 28 व 29 दिसंबर को शहर में मध्यम से घना कोहरा छाएगा। कोहरा धूप को प्रभावित नहीं कर सकेगा। सूर्य उदय के साथ कोहरा छंट जाएगा।

बुधवार को शहर में उत्तरी हवा थम गई। इस वजह से न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस (डिसे) से बढक़र 8.9 डिसे पर पहुंच गया। इस वजह से रात में ठंडक कम हुई है। बीते दिनों में जो कड़ाके की सर्दी हो रही थी। उससे राहत मिल गई। दिन के तापमान में उछाल आया, जिससे सामान्य से 2.2 डिसे अधिक रहा। इस कारण दिन में धूप की चुभन बढ़ गई। दिन में ज्यादा गर्म कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ी। रात में कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर रही।

इस कारण बदल रहा मौसम

जम्मू कश्मीर में इस बार मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेगा। अरब सागर से नमी आने से ग्वालियर चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

पांच जनवरी के बाद आसमान साफ होगा। उत्तरी हवा आने पर कोहरा भी छाएगा, जिससे दिन व रात में सर्दी बढ़ेगी। जनवरी में ही कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।

पारे की चाल

समय तापमान

05:30- 9.4

08:30- 10.2

11:30- 20.8

14:30- 24.0

17:30- 20.0

Hindi News / Gwalior / Weather Update : IMD का बड़ा Alert ! 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच होगी भयानक बारिश-ओलावृष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो