ग्वालियर

मात्र 110 रुपए में देखें फिल्म ‘इमरजेंसी’, ये है शो टाइमिंग

Emergency movie ticket booking: आज इमरजेंसी के साथ आजाद का मूवी का लुत्फ भी शहर के मल्टीप्लेक्सेज में दर्शक सिर्फ 110 और 112 रुपए में ले पाएंगे।

ग्वालियरJan 17, 2025 / 12:54 pm

Astha Awasthi

Emergency movie ticket

Emergency movie ticket booking: आज अगर आप मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित मूवी इमरजेंसी के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की मूवी आजाद रिलीज हो चुकी है।
खास बात यह है कि पिछले हफ्ते जहां दर्शकों ने मल्टीप्लेक्स में सोनू सूद की मूवी फतेह का मजा सिर्फ 99 रुपए में लिया था, वहीं आज इमरजेंसी के साथ आजाद का मूवी का लुत्फ भी शहर के मल्टीप्लेक्सेज में दर्शक सिर्फ 110 और 112 रुपए में ले पाएंगे। जी हां आपको मूवी देखने के लिए मात्र 110 रुपए खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


टाल दी गई थी रिलीज

कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी पिछले साल 6 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन विरोध के बाद इसकी रिलीज टाल दी गई थी। वहीं आजाद मूवी में अजय देवगन, अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी दिखाई देंगे। दोनों ही मूवी अलग-अलग नेचर की हैं, देखना ये है कि दर्शक किसे अधिक पसंद करते हैं।

ये है शो की टाइमिंग

12:50 PM
03:55 PM
07:00 PM
10:05 PM

Hindi News / Gwalior / मात्र 110 रुपए में देखें फिल्म ‘इमरजेंसी’, ये है शो टाइमिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.