ग्वालियर

Gwalior : VRG  कॉलेज की छात्राओं के दल ने 700 लोगों तक पहुंचाया भोजन, पूड़ी बनाने में कर रहीं सहयोग

vrg collage student provide food for people in gwalior during lockdown : छात्राओं की लगन को देखकर समाज के अन्य लोगों ने व्यक्तिगत रूप से मदद शुरू की है ताकि सभी तक सामान पहुंच सके। लगातार काम कर रहीं इन 80 छात्राओं ने अभी तक 700 लोगों तक भोजन पहुंचाया है।

ग्वालियरApr 07, 2020 / 04:53 pm

Gaurav Sen

vrg collage student provide food for people in gwalior during lockdown

@ ग्वालियर

लॉक डाउन में कॉलेज की छात्राओं ने भी गरीबों तक खाने के पैकेट पहुंचाने के लिए आपस में पैसा कलेक्शन करके काम शुरू किया है। छात्राओं ने अपने पैसे से रविवार को 50 किलो आटा लेकर कलेक्ट्रेट में ही पूडिय़ा बनवाईं और फिर खुद ही बांटने के लिए गईं। छात्राओं की लगन को देखकर समाज के अन्य लोगों ने व्यक्तिगत रूप से मदद शुरू की है ताकि सभी तक सामान पहुंच सके। लगातार काम कर रहीं इन 80 छात्राओं ने अभी तक 700 लोगों तक भोजन पहुंचाया है। इसके साथ ही जिन परिवारों में राशन की व्यवस्था नहीं है, उनको राशन भी भेज रही हैं। इस काम में इंदौर से वापस आए छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ज्योति के भाई और मास्टर शेफ सूरज गोस्वामी और उनके मित्र सौरभ कारके ने भोजन तैयार करने का बीड़ा उठाया है।

छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ज्योति गोस्वामी, शिवांगी चंदेरिया, रितु यादव, मोहिनी यादव, संजू नरवरिया,आरती अहिरवार सहित अन्य छात्राएं भोजन पहुंचाने से पहले पूडिय़ां बनाती हैं, इसके बाद पैकेट तैयार करके क्षेत्र में बांटने के लिए जाती हैं। खास बात यह है कि ये सब छात्राएं वीआरजी गल्र्स कॉलेज में अध्ययनरत हैं और राष्ट्रीय सेवा योजना की वालंटियर हैं। कॉलेज बंद हो जाने के बाद अब समाजसेवा के लिए आगे आई हैं।

इस सामान की बनवाई किट

“सकल जैन समाज, ग्रेटर ग्वालियर, श्री दिगंबर खरौआ जैन समाज समिति (रजि.) लश्कर, श्री इंदरगंज जैन मंदिर प्रबंध कारणी समिति, श्री पाŸवनाथ दिगंबर जैन मंदिर चेतकपुरी से जुड़े विनोद कुमार जैन बीड़ी वाले, अजीत टीना जैन, गोरमी,केसी जैन ,छोटेलाल एंड संस,राकेश कुमार जैन,अंबरीष एंड संस दाल बाजार, अजयकुमार-संजय कुमार-निखिल कुमार जैन चेतकपुरी, श्रेयांस कुमार,विपुल कुमार माधव नगर, डॉ विजय कुमार नीलम जैन,पारस मंजूषा जैन चेतकपुरी, संतोष उषा जैन विजयानगर, सुनील जैन टोपी बाजार, अरुण कुमार पूनम जैन विवेक विहार, अंकित आरोही जैन, रीना शैलेन्द्र जैन भिंड, डॉ दिनेश जैन सुहाने सिकंदर कंपू ने गरीबों के भोजन के लिए 42951 रुपए की धन राशि इक_ी की है।”

Hindi News / Gwalior / Gwalior : VRG  कॉलेज की छात्राओं के दल ने 700 लोगों तक पहुंचाया भोजन, पूड़ी बनाने में कर रहीं सहयोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.