scriptवैलेंटाइन डे: हम अपने माता-पिता की सही देखभाल करेंगे, उनके सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे | Vikas Yatra reached 10 villages, gave message of respect to parents | Patrika News
ग्वालियर

वैलेंटाइन डे: हम अपने माता-पिता की सही देखभाल करेंगे, उनके सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे

-10 गांवों में पहुंची विकास यात्रा, दिया माता-पिता के आदर का संदेश

ग्वालियरFeb 15, 2023 / 12:00 pm

Dharmendra Trivedi

वैलेंटाइन डे: हम अपने माता-पिता की सही देखभाल करेंगे, उनके सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे

वैलेंटाइन डे: हम अपने माता-पिता की सही देखभाल करेंगे, उनके सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे

श्योपुर। हम सभी अपने माता-पिता की सही तरीके से देखभाल करेंगे। बुजुर्गों के सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे और माता पिता के प्रति हमेशा आदर भाव रखेंगे। हम आदर रखेंगे तो हमारे बच्चे भी हमारे लिए सम्मान रखेंगे। वैलेंटाइन डे पर यह शपथ ग्रामीण क्षेत्र के महिला और पुरु़षों ने ली।
दरअसल, पांच फरवरी से जारी विकास यात्रा के दसवे दिन वैलेंटाइन डे को माता पिता के प्रति आदर भाव रखने के लिए मनाया गया। विकास यात्रा जब गांवों में पहुंची तो लगभग सभी जगह मातृ-पितृ पूजन की थीम पर कार्यक्रम हुए। इस दौरान 599.65 लाख रुपए की नल जल योजनाओं का शिलान्यास और 48.65 लाख रुपए के कामों को लोकार्पित किया गया।

इन गांवों में पहुंची विकास यात्रा
मंगलवार को विकास यात्रा जिले के ग्राम पानडी, आमल्दा, गुढा, पटपडा, ननावद, मावदा, विजरपुर, मालीवाडी, पच्चीपुरा, किलोरच पहुंची। गांवों में कलश यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान कलेक्टर शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर डॉ अनुज रोहतगी, जनपद अध्यक्ष रीना मीणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, एसडीएम मनोज गढवाल, सहायक संचालक उद्यानिकी एमएस तोमर, कार्यपालन यंत्री पीआईयू विपिन सोनकर, सहायक संचालक रिशु सुमन, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायतो के प्रतिनिधि मौजूद थे। अधिकारियों ने लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पानडी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा।

यह मिला गांवों को
-ग्राम डाबरसा में 113.16 लाख, गुढा में 26.90 लाख, विजरपुर में 174.93 लाख, ढोटी में 123़.49 लाख, टर्रामाफी में 80.84 लाख एवं बगवाडा में 80.33 लाख रुपए की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया। जबकि महक, मीनाक्षी, अंशिका, कृष्णा समेत अन्य बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 1.18 लाख रुपए के प्रमाणपत्र दिए गए हैं।
-ग्राम पानडी में 10.61 लाख रुपए से बनी प्राथमिक विद्यालय बाउन्ड्रीवॉल, विजरपुर में 10.90 लाख रुपए से बने रपटा, हाई स्कूल ननावद में 1.53 लाख रुपए से सीसी रोड, 7.80 लाख रुपए से बनी नाली, गुर्जर बस्ती में 7.43 लाख रुपए से नाली और मावदा में 10.61 लाख रुपए की लागत से बनी शांतिधाम की बाउंड्री को लोकार्पित किया गया।
वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का हुआ पूजन
वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों का पूजन हुआ। मंगलवार को मनाए गए मातृपितृ पूजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर शिवम वर्मा भी बुजुर्गों के बीच पहुंचे। इसके बाद बुजुर्गों को देवरी धाम के दर्शन कराने के लिए ले जाया गया। 25 बुजुर्ग इस यात्रा में शामिल हुए।

छात्रावासों में हुआ माता-पिता का पूजन
वैलेंटाइन डे पर ढेंगदा स्थित शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास एवं शासकीय कन्या छात्रावास में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान अभिभावकों एवं गुरूजनों का पूजन कर आर्शीवाद लिया। शैक्षणिक संस्थाओं में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने के पीछे यह उद्देश्य बताया गया है कि इससे माता पिता के प्रति आदर भाव बढ़ेगा और समर्पण की भावना विकसित होगी।

Hindi News / Gwalior / वैलेंटाइन डे: हम अपने माता-पिता की सही देखभाल करेंगे, उनके सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो