scriptगोलियों की गूंज के बीच दूल्हे की मंडप में एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Video of Harsh firing in marriage goes viral on social media | Patrika News
ग्वालियर

गोलियों की गूंज के बीच दूल्हे की मंडप में एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हवाई फायरिंग करते हुए दूल्हे को मंडप तक लेकर पहुंचे दोस्त, पुलिस बोली- पहचान कर करेंगे मामला दर्ज

ग्वालियरFeb 12, 2022 / 08:39 pm

Shailendra Sharma

gwalior_firing.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर चंबल अंचल में शादी समारोह में गोलियां न चले ये कम ही देखने को मिलता है। पुलिस और प्रशासन की सख्ती भी हर्ष फायरिंग को रोक नहीं पाई है। हर साल हर्ष फायरिंग के मामले सामने आते हैं और कई बार तो लोगों की जान भी चली जाती है पर इस इलाके में बंदूक का प्रेम कम नहीं होता। ग्वालियर में एक बार फिर शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे के दोस्त दूल्हे को मंडप तक ले जाते वक्त हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

 

 

गोलियों की धांय-धांय के बीच दूल्हे की मंडप में एंट्री
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि शादी के दौरान दूल्हे के साथी उसे घेरकर बंदूक से हवाई फायर कर रहे हैं। हवाई फायरिंग करते हुए दोस्त दूल्हे को शादी के मंडप तक ले जाते हैं। जिस वक्त हर्ष फायर किए जा रहे थे तब शादी में बच्चे व महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि बंदूक चलाने वाले युवकों का निशाना कभी ऊपर आसमान की तरफ तो कभी नीचे की ओर था। शादी में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग का ये वीडियो अपने मोबाइल से बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस अब इस वायरल वीडियो के आधार पर हवाई फायर करने वाले युवकों की पहचान करने में जुट गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये शादी उपनगर मुरार के खेरिया गांव के एक मैरिज गार्डन में हुई थी।

 

 

यह भी पढ़ें

कार से आए ‘VIP’ चोर, दुल्हन के घर से चुराए 65 लाख के जेवरात


कुछ दिन पहले दूल्हे ने स्टेज से की थी फायरिंग
याद हो कि कुछ दिन पहले ही ग्वालियर से ही एक और वीडियो सामने आया था जिसमें दूल्हा स्टेज पर ही हर्ष फायर करते नजर आया था। उस वीडियो में दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के साथ खड़ा नजर आया था और तभी किसी ने उसे बंदूक लाकर दी थी और दूल्हे ने स्टेज से ही हर्ष फायर किया था। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

देखें वीडियो- पटरियों पर लेटे रहे युवक-युवती ऊपर से गुजर गई ट्रेन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87tpkg

Hindi News / Gwalior / गोलियों की गूंज के बीच दूल्हे की मंडप में एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो