scriptकोर्ट की अनोखी शर्त, वेंटीलेटर के मेंटेनेंस के 50 हजार देने होंगे, अस्पताल में सफाई भी करनी होगी | unique condition of gwalior high court for bail 50 thousand rupees deposited in rogi kalyan samiti | Patrika News
ग्वालियर

कोर्ट की अनोखी शर्त, वेंटीलेटर के मेंटेनेंस के 50 हजार देने होंगे, अस्पताल में सफाई भी करनी होगी

मरीज की मौत के बाद आरोपी ने सरकारी अस्पताल में तोड़ दिया था वेंटीलेटर, डाॅक्टरों के साथ की थी मारपीट, हाईकोर्ट की एकल पीठ ने शासकीय कार्य में बाधा की एफआइआर निरस्त करने के लिए अनोखी शर्त रखी है। कोर्ट ने अभियुक्त को आदेश दिया है कि वह वेंटीलेटर के मेंटेनेंस के 50 हजार रुपए जमा कराने होंगे…

ग्वालियरDec 20, 2023 / 02:14 pm

Sanjana Kumar

gwalior_high_court_new_condition_for_bail_-_copy.jpg

हाईकोर्ट की एकल पीठ ने शासकीय कार्य में बाधा की एफआइआर निरस्त करने के लिए अनोखी शर्त रखी है। कोर्ट ने अभियुक्त को आदेश दिया है कि वह वेंटीलेटर के मेंटेनेंस के 50 हजार रुपए रोगी कल्याण समिति में जमा करेगा। साथ ही मुरार के जिला अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों की सेवा के साथ-साथ सफाई व्यवस्था बनाएगा। कोर्ट ने समझौते के आधार पर केस खत्म किया है।

दरअसल हेमंत धाकड़ के पिता जेएएच में भर्ती हुए थे। उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। पिता की मौत को लेकर हेमंत धाकड़ उत्तेजित हो गए और वेंटीलेटर की तोडफ़ोड़ कर दी। स्टाफ के साथ अभद्रता व मारपीट की। डॉ प्रतीक बागड़े ने कंपू थाने में हेमंत धाकड़ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी। एफआइआर दर्ज होने के बाद हेमंत धाकड़ ने डॉक्टर से माफी मांग ली और केस में समझौते के लिए तैयार हो गए। इसके बाद हाईकोर्ट में एफआइआर को चुनौती दी। उसकी ओर से तर्क दिया कि डॉक्टर ने उन्हें माफ कर दिया। समझौते के आधार पर केस खत्म करना चाहते हैं।

कोर्ट ने कहा कि अभियुक्त ने जो वेंटीलेटर तोड़ा है, उससे दूसरे लोगों का भी इलाज होता। साथ ही पलंग सहित अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे अस्पताल का माहौल खराब हुआ है। धाकड़ वेंटीलेटर का खर्च देने के लिए तैयार हो गया। साथ ही सामुदायिक सेवा का हवाला दिया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एफआइआर निरस्त कर दी। आदेश दिया कि वह मरीजों की सेवा करने के साथ-साथ सफाई भी करेगा।

मई 2024 करनी है अस्पताल में सेवा

– हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों की मदद करेगा। साथ ही भवन की सफाई में हाथ बटाएगा। फस्र्ट एड के कार्य करेगा। वार्ड में जाने की अनुमति नहीं होगी। यह कार्य हर रविवार करना होगा।
– मुख्य चिकित्सा अधिकारी मार्च 2024 में पहली रिपोर्ट सौंपेगे कि हेमंत धाकड़ ने कैसा काम किया। उसके बाद मई में आखिरी रिपोर्ट आएगी। हर रविवार को मर्ई 2024 तक अपनी सेवाएं देनी होगी।

 

Hindi News / Gwalior / कोर्ट की अनोखी शर्त, वेंटीलेटर के मेंटेनेंस के 50 हजार देने होंगे, अस्पताल में सफाई भी करनी होगी

ट्रेंडिंग वीडियो