दवा खाते रहें
ऐसे मरीज जिनका बीपी बढ़ा रहता है और वह दवा खाते हैं। ऐसे मरीजों को दवाएं लगातार खाते रहना चाहिए। जांच कराने के बाद डॉक्टरों को दिखाकर दवाएं बदलवा सकते हैं। ब्रेन हेमरेज की शिकायत ऐसे ही मरीजों को ज्यादा आती है। वहीं सबसे ज्यादा 40 वर्ष से अधिक के लोगों को केयर करने की आवश्यकता है।यह हैं लक्षण
स्ट्रोक होने के पहले चेहरा, हाथ पैर अचानक से सुन्न हो जाते हैं। बोलने या समझने में परेशानी होने लगती है। एक या दोनों आंखों से देखने में परेशानी होने लगती है।
यह रखें सावधानी
-ज्यादा वजन है तो कम करें। -तेल का पदार्थ नहीं खाएं। -नमक की मात्रा पांच ग्राम से भी कम खाएं।बीपी के मरीज क्या करें
-ठंड के मौसम में सुबह बाहर नहीं निकलें। -गर्म कपड़े पहने रहे। -ज्यादा से ज्यादा धूप में रहें। -ठंडा पानी नहीं पीएं। -गुनगुने पानी से स्नान करें।बीपी के मरीज लगातार कराएं चेकअप
सीजन में सर्दी बढ़ते ही ब्रेन के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपना बीपी लगातार चेक कराते रहना चाहिए। इस मौसम में लोगों को अपने शरीर की देखरेख विशेष रूप से करना चाहिए।-डॉ दिनेश उदैनिया, विभागाध्यक्ष न्यूरोलाजी, जीआरएमसी
देखरेख की जरूरत
सर्दी के दिनों में तेजी से ब्रेन हेमरेज बढ़ता है। इसमें 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग ज्यादा आ रहे है। हर दिन ब्रेन हेमरेज के लगभग 3 से 4 मरीजों के ऑपरेशन हो रहे है। वहीं ओपीडी में भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है।-डॉ अविनाश शर्मा, विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी, जीआरएमसी