ग्वालियर

U19 Women World Cup : वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, हर जगह हो रही चर्चा

Vaishnavi Sharma : 5 रन देकर 5 विकेट हासिल करने वाली वैष्णवी शर्मा की चर्चा हर जगह हो रही है। वैष्णवी की धुआंधार गेंदबाजी ने विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिए।

ग्वालियरJan 22, 2025 / 04:24 pm

Avantika Pandey

U19 Women World Cup : 5 रन देकर 5 विकेट हासिल करने वाली वैष्णवी शर्मा की चर्चा हर जगह हो रही है। वैष्णवी की धुआंधार गेंदबाजी ने विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिए। कमाल का ये नजारा मंगलवार, 21 जनवरी को भारत और मलेशिया के बीच खेले गए अंडर-19 वीमेन वर्ल्ड कप में देखने को मिला। वैष्णवी(Vaishnavi Sharma) ने पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक हासिल कर इतिहास रच दिया है। इसके बाद से ही वैष्णवी शर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं। जानिए कौन है ये तेज गेंदबाज जिसके नाम की हर जगह हो रही चर्चा…
ये भी पढें – माला बेचने वाली मोनालिसा ने सारा अली संग फिल्म में किया है काम! देखें वीडियो

एमपी की बेटी की देश-विदेश में चर्चा

अंडर-19 वीमेन वर्ल्ड कप(U19 Women World Cup) में भारतीय टीम का मलेशिया के खिलाफ खेले गए मैच की चर्चा हर तरफ हो रही है। शानदार जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के आगे विरोधी टीम महज 31 रन बनाकर सिमट गई। अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने वाली वैष्णवी शर्मा(Vaishnavi Sharma) मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है। दमदार खिलाड़ी वैष्णवी ग्वालियर-चंबल इलाके से आने वाली भारत की इकलौती महिला क्रिकेटर हैं। वैष्णवी के पिता का नाम नरेंद्र शर्मा है, जो पेशे से एक ज्योतिषी हैं। वैष्णवी के क्रिकेट के सपने को पूरा करने में उनके पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढें – पीथमपुर में ही जलेगा यूका का जहरीला कचरा! सवालों पर अफसरों का जवाब

मैच में किया कमाल

ये भी पढें – एमपी में शराबबंदी! सीएम मोहन शराब बंद कर पर्यटन को देंगे बढ़ावा
बता दें कि मलेशिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैष्णवी(Vaishnavi Sharma) के शानदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया। खिलाड़ी ने 1.2 इकॉनमी रेट से सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल कर लिया। वैष्णवी ने पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक हासिल कर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए और ऐसा करके उन्होंने इतिहास भी रच दिया है। मलेशियाई टीम महज 31 रनों पर सिमट गई। वैष्णवी ने इस मैच में मेडल भी हासिल किया।

Hindi News / Gwalior / U19 Women World Cup : वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, हर जगह हो रही चर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.