scriptGwalior News: प्लाट की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, पड़ोस के दो मकान गिरे | two houses collapsed in Gwalior | Patrika News
ग्वालियर

Gwalior News: प्लाट की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, पड़ोस के दो मकान गिरे

ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को अचानक दो मकान भरभराकर गिर गए…। इस घटना में एक व्यक्ति दब गया…। जिसकी मौत हो गई…।

ग्वालियरApr 23, 2024 / 09:44 am

Manish Gite

two houses collapsed in Gwalior
बेसमेंट बनाने के लिए प्लाट की खुदाई में दो मकान ढह गये। इनके मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। करीब तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद उनकी लाश को बाहर निकाला गया। हादसा सोमवार आधी रात को हुआ।
हजीरा चार शहर का नाका पर महावीर सिंह मकान बनवा रहे हैं। उसमें बेसमेंट के लिए खुदाई चल रही थी। बाजू में महावीर के भाई हरीशचन्द्र का चार मंजिल मकान है। तलघर की खुदाई गहरी होने की वजह से हरीशचन्द्र के मकान की नींव हिल गयी और मकान भरभरा कर पडोसी जगदीश बाल्मीकि के कच्चे मकान पर ढह गया।

अकेले सोते थे, दब गए

देशराज ने बताया भाई जगदीश 65 नगर निगम में पदस्थ थे। पुश्तैनी मकान के बाजू में उनका नया मकान भी बना है इसमें जगदीश का परिवार रहता है। वह पुश्तैनी मकान में ही सोते थे। घटना के वक्त जगदीश घर में थे। हरीशचन्द्र का चार मंजिल मकान उनके घर गिरा तो जगदीश मलबे में दब गए।

दो जेसीबी लगीं 3 घंटे बाद निकली लाश

मलबे में दबने से जगदीश की मौत हो गई। उनकी लाश को निकालने के दो जेसीबी मलबा हटाने के लगाई गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जगदीश का शव छत के मलबे में दबा मिला। उसे बाहर खींचने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने जैक से छत को उठाकर लाश बाहर खींची।

Home / Gwalior / Gwalior News: प्लाट की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, पड़ोस के दो मकान गिरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो