चंबल कॉलोनी सब स्टेशन पर पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर दिसंबर-2018 में रखा गया था। निर्माता कंपनी ने इसकी तीन साल की गारंटी दी है। इसके बाद भी बीते दिनों सब स्टेशन पर बार-बार फॉल्ट आने से पॉवर ट्रांसफार्मर पर दबाव पडऩे लगा था। इसके बाद भी बिजली कंपनी के इंजीनियरों ने सब स्टेशन पर फॉल्ट को दूर करने में रुचि नहीं दिखाई। इससे ट्रांसफार्मर के रेग्युलेटर में एयर आ गई और सप्लाई सिस्टम लगातार गड़बड़ाने लगा। स्थिति ज्यादा बिगडऩे पर बिजली अफसरों के हाथ-पैर फूल गए तो उन्होंने ट्रांसफार्मर निर्माता कंपनी को कॉल करके तकनीकी खामी दूर कराई। इस दौरान 8 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही।
ट्रांसफार्मर रखने में एक घंटे सप्लाई बंद हुई थी, सुधारने में 8 घंटे
दिसंबर-2018 में यह ट्रांसफार्मर रखे जाते समय बिजली सप्लाई बंद नहीं करने पर विशेष फोकस किया गया था। तब ट्रांसफार्मर रखने के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली अफसरों को मशक्कत करनी पड़ी थी। सुबह आधा घंटे सप्लाई बंद कर सप्लाई लाइन को बदला गया था, जिससे पूरे समय क्षेत्रीय लोगों को बिजली मिली थी। वहीं शाम को ट्रांसफार्मर से सप्लाई कनेक्शन करते समय सप्लाई बंद की गई थी। जबकि ट्रांसफार्मर से तकनीकी खामी दूर करने के लिए 8 घंटे तक सप्लाई बंद रखी गई।
सूचना दी थी
मंगलवार को ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को सुधारने के लिए बिजली सप्लाई बंद करने की सूचना क्षेत्रीय लोगों को दी गई थी। अब यह ट्रांसफार्मर दुरुस्त हो गया है।
एसपीएस तोमर, उप महाप्रबंधक, ईस्ट डिवीजन, मक्षेविविकंलि