ऐसे में तिघरा डैम में 33 एमसीएफटी पानी बढ़ गया और इससे चार दिन तक शहरवासियों की प्यास बुझाई जा सकती है। हालांकि इससे पूर्व भी तिघरा डैम में करीब डेढ़़ फीट यानी 16 दिन का पानी बढ़ चुका है। उल्लेखनीय है कि तिघरा डैम 1916-1917 में बनाया गया था और यह करीब 110 साल पुराना है। डैम की छमता 740 फीट है, जिसमें 739 फीट पानी भरा जाता है और वर्तमान में तिघरा डैम में 728 फीट पानी भरा हुआ है। तिघरा प्रभारी जीतू यादव ने बताया कि डैम में अभी आधा फीट पानी बढ़ गया है। इससे चार दिन तक शहर में पानी की सप्लाई की जा सकेगी। उन्होने बताया कि शिवपुरी,मोहना व घाटीगांव सहित कैंचमेंट एरिया में बारिश होने से तिघरा डैम मेें तेजी से पानी बढ़ेगा।
बीते सात दिन का तिघरा लेवल एक नजर तिघरा पर यह है चार प्लांट