scriptतिघरा डैम में बढ़ा चार दिन का पानी, 728 फीट पर पहुंचे लेवल | tighra dam gwalior water level today | Patrika News
ग्वालियर

तिघरा डैम में बढ़ा चार दिन का पानी, 728 फीट पर पहुंचे लेवल

तिघरा डैम में 728 फीट यानी 2146 एमसीएफटी पानी

ग्वालियरJul 24, 2022 / 10:24 pm

monu sahu

तिघरा डैम में बढ़ा चार दिन का पानी, 728 फीट पर पहुंचे लेवल

तिघरा डैम में बढ़ा चार दिन का पानी, 728 फीट पर पहुंचे लेवल

ग्वालियर। ग्वालियर में ब्रिटिश काल के दौरान बनाए गए तिघरा डैम के कैचमेंट एरिया में दो दिन से लगातार रिमझिम हो रही बारिश चलते करीब आधा फीट पानी बढ़ गया है। इससे करीब चार दिन तक शहर में सप्लाई की जा सकेगी। वर्तमान में तिघरा डैम में 728 फीट यानी 2146 एमसीएफटी पानी है। जबकि 22 जुलाई को तिघरा में 727 फीट यानी 2113 एमसीएफटी पानी था। चूकि बारिश आने के चलते अब शहरवासियों के लिए प्रतिदिन 8 एमसीएफटी पानी की सप्लाई हर रोज की जा रही है।
ऐसे में तिघरा डैम में 33 एमसीएफटी पानी बढ़ गया और इससे चार दिन तक शहरवासियों की प्यास बुझाई जा सकती है। हालांकि इससे पूर्व भी तिघरा डैम में करीब डेढ़़ फीट यानी 16 दिन का पानी बढ़ चुका है। उल्लेखनीय है कि तिघरा डैम 1916-1917 में बनाया गया था और यह करीब 110 साल पुराना है। डैम की छमता 740 फीट है, जिसमें 739 फीट पानी भरा जाता है और वर्तमान में तिघरा डैम में 728 फीट पानी भरा हुआ है। तिघरा प्रभारी जीतू यादव ने बताया कि डैम में अभी आधा फीट पानी बढ़ गया है। इससे चार दिन तक शहर में पानी की सप्लाई की जा सकेगी। उन्होने बताया कि शिवपुरी,मोहना व घाटीगांव सहित कैंचमेंट एरिया में बारिश होने से तिघरा डैम मेें तेजी से पानी बढ़ेगा।
बीते सात दिन का तिघरा लेवल

एक नजर तिघरा पर

यह है चार प्लांट

Hindi News / Gwalior / तिघरा डैम में बढ़ा चार दिन का पानी, 728 फीट पर पहुंचे लेवल

ट्रेंडिंग वीडियो