ग्वालियर

आधीरात इन दो परिवारों के साथ हुआ भयानक काम, महिलाओं की निकली चीख

पानी मांगने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिलाओं को पीटा, जेवर व नकदी लूटे

ग्वालियरJun 27, 2019 / 01:11 pm

Gaurav Sen

आधीरात इन दो परिवारों के साथ भयानक काम, महिलाओं की निकली चीख

ग्वालियर. सिहौली गांव में मंगलवार-बुधवार रात को सात बदमाशों ने दो किसान परिवारों के घर में डाका डाला। घर के लोग विरोध नहीं करे इसलिए उनके हाथ पैर बांध दिए जेवर और नकदी देने के लिए महिलाओं को डंडों से पीटा। करीब दो घंटे तक बदमाशों ने उनके घर में आतंक मचाया। दोनों घरों से करीब दो लाख का जेवर और नकदी ले गए। भागने पहले मोबाइल फोन से सिम निकाल कर तोड़ गए। उनके भागने के बाद दोनों परिवार सहम कर घर में दुबके रहे। दिन उगने पर थाने जाकर वारदात बताई। पुलिस ने डाके की वारदात को पुलिस ने सिर्फ धमका कर लूटपाट माना है। दोपहर बाद डॉग स्कॉवाड को भी मौके पर भेजा गया लेकिन समय ज्यादा बीतने की वजह से स्नीफर डॉग को उनकी गंध नहीं मिली।

सिहौली गांव, महाराजपुरा निवासी सलीम (20) पुत्र शेर खां ने बताया रात करीब एक बजे सात लुटेरों ने उनके और ताऊ अली खां के घर में डाका डाल दिया। दोनों परिवार खेती करते हैं। रात को छोटे भाई हमीद (18) और मामा नसीर खां (34) घर के बाहर सो रहे थे, मां विस्मिल अंदर घर में सो रही थीं। लुटेरे खेतों के रास्ते घर तक आए। बदमाशों ने तीनों को बिस्तर से उठाया। मामा और उनके हाथ, पैर साफी से बांधे। हमीद से कहा दरवाजा खटकाकर मां से पानी मांगो नहीं तो मार देंगे। उनके कब्जे में फंसे हमीद ने कुंडी खटका कर मां को जगाया।

यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट ने दिया अनोखा आदेश: मर्डर की नीयत से गोलियां चलाने वाले आरोपी को दी, 100 फलदार पौधे रोपने की सजा

दरवाजा खुलते पर पांच लुटेरे मां को धक्का देकर अंदर घुस गए। बाकी दो बदमाश उन्हें और हमीद को कवर कर खड़े रहे। अंदर घुसे बदमाशों ने अलमारी और बक्से खुलवाए। उनमें करीब तीन तोला सोना और 20 हजार रुपया रखा था, उसे समेटा, फिर बाजू में ताऊ अली खां के घर में छत के रास्ते से घुस गए। ताई शोभा और उनकी बहू रूबी घर में थीं। ताऊ भी बाहर सो रहे थे। बदमाशों ने पहले उनके हाथ पैर बांधे, फिर अंदर घुसकर ताई और बहू को जगाया। दोनों से कहा जो जेवर और पैसा है वह ले आओ। ताई ने विरोध किया तो उन्हें डंडे और घूंसों से मारा। धमकी दी कि अगर होशियारी दिखाई तो जान से मार देंगे। लुटेरे करीब दो घंटे तक दोनों घरों में आतंक मचाया, फिर धमकी देकर भाग गए कि पुलिस के पास गए तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें

वाट्सअप पर बेटी के अश्लील फोटो देख पिता के उड़े होश, फिर सामने आई पूरी कहानी



पुलिस बोली डकैती नहीं, डराकर छीना
एक साथ दो घरों में डकैती और महिलाओं के साथ मारपीट की वारदात को पुलिस ने डाका नहीं माना है। दो वारदातों में सिर्फ सलीम की शिकायत पर धारा 384 के तहत केस दर्ज किया।

पड़ोस में घर नहीं, इसलिए बेखौफ थे लुटेरे
सलीम और अली खां के मकान के आसपास कोई घर नहीं है। दोनों के घर खेतों के पास है, बाकी घर करीब 800 मीटर की दूरी पर हैं। इसलिए लुटेरों को पता था कि दोनों परिवार मदद के लिए शोर मचाएंगे तो भी कोई नहीं सुनेगा। बेखौफ दोनों परिवार को लुटने के बाद बदमाश खेतों के रास्ते भाग गए ।

सोते से उठाकर पूछा कितने हथियार हैं
सलीम ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने सोते से उठाकर खड़ा किया, दो बदमाशों ने मामा नसीर, हमीद और उनकी तलाशी ली, पूछा कि तुम्हारी बंदूक कहां है। उनसे कहा कि घर में कोई हथियार नहीं है तब भी लुटेरों को भरोसा नहीं हुआ, बिस्तर को उलट पलट कर चेक किया। तलाशी में उनका मोबाइल फोन लुटेरों ने छीन कर जेब में रख लिया। भागने से पहले ताऊ के फोन से सिम निकाल कर तोड़ दी। उनके मोबाइल से भी सिम निकालने की कोशिश की लेकिन उसे नहीं खोल पाए तो धमकी दे गए कि पुलिस को फोन मत करना वरना मार देंगे।

theft in two house in gwalior in mid night

मां ने खोले हाथ पैर, डॉग स्क्वॉड को नहीं मिला सुराग
सलीम के मुताबिक लुटेरों के भागने के बाद भाई और मामा के साथ चुपचाप खटिया पर पड़े करीब दो घंटे बाद मां हिम्मत कर बाहर आईं, उन्होंने हाथ पैर खोले फिर ताऊ के घर जाकर घटना देखी। उसके बाद पुलिस को फोन लगाया। आधे घंटे बाद पुलिस आ गई, लेकिन लुटेरों की तलाश में कुछ नहीं किया। दोनों परिवार के सदस्यों को डायल 100 थाने ले गई। दोपहर को डॉग स्क्वॉड आया, पूरे घर में घूमा फिर कुछ दूर जाकर रुक गया।

Hindi News / Gwalior / आधीरात इन दो परिवारों के साथ हुआ भयानक काम, महिलाओं की निकली चीख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.