scriptग्वालियर हाईकोर्ट का मॉडल अब पूरे प्रदेश में होगा लागू, ताकि दरवाजे पर विवाद खत्म किए जा सकें | The model of Gwalior High Court will now be implemented in the entire | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर हाईकोर्ट का मॉडल अब पूरे प्रदेश में होगा लागू, ताकि दरवाजे पर विवाद खत्म किए जा सकें

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के ग्वालियर खंडपीठ ने छोटे-छोटे विवाद खत्म करने के लिए शुरू किया समाधान आपके द्वार का मॉडल अब पूरे प्रदेश में लागू हो गया है। क्योंकि इस कार्यक्रम के तहत…

ग्वालियरFeb 17, 2024 / 02:14 am

रिज़वान खान

court news

ग्वालियर हाईकोर्ट का मॉडल अब पूरे प्रदेश में होगा लागू, ताकि दरवाजे पर विवाद खत्म किए जा सकें

ग्वालियर. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के ग्वालियर खंडपीठ ने छोटे-छोटे विवाद खत्म करने के लिए शुरू किया समाधान आपके द्वार का मॉडल अब पूरे प्रदेश में लागू हो गया है। क्योंकि इस कार्यक्रम के तहत ऐसे विवाद खत्म किए गए, जो विवाद का कारण बने। किसी न किसी रूप में न्यायालय में पहुंचते थे। लोगों के बीच जो विवाद, मुकदमेबाजी चलती थी, उसे घर की दहलीज पर ही खत्म कर दिया। इसके चलते प्रदेश में लागू किया गया है। जस्टिस रोहित आर्या ने समाधान आपके द्वार कार्यक्रम को शुरू किया था।
दरअसल ग्वालियर खंडपीठ के अंतर्गत आने वाले 9 जिलों में समाधान आपके चार चरण हो गए हैं। इन चार चरणों में 9 जिलों में 1 लाख 99 हजार 219 केसों का निराकरण किया गया। घर-घर जाकर लोगों के विवाद चिह्नित किए और आपसी सहमति से इन्हें खत्म किया गया है। इस कार्यक्रम का जो रिजल्ट आया, उसे ध्यान में रखते हुए इसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। समाधान आपके द्वार को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से कलेक्टरों से भी बात की। इस कार्यक्रम के तहत केसों को खत्म करने के निर्देश दिए। ग्वालियर अंचल में समाधान का पांचवां चरण 24 फरवरी को है।
पांचवें चरण में चिह्नित किए जा रहे मामले
– अंचल में पांचवें चरण के तहत नए विवाद भी चिह्नित किए जा रहे हैं। जैसे कि पंचायत व महिला बाल विकास के केस भी लिए जाएंगे।
– ऐसे केस भी तलाशे जा रहे हैं, जो झगड़े का कारण बनते हैं। उन्हें पांचवें चरण में रखा जाएगा।
– घर पर ही विवाद सुलझ जाने से व्यक्ति का पैसा बर्बाद भी नहीं हुआ है। कोर्ट के चक्कर काटने में समय व रुपया दोनों ही बर्बाद होते हैं। इससे लोग बच जाएंगे।
– राजीनामे योग्य मामलों को इसमें रखा जाएगा।
– राजस्व, पुलिस के मामले भी इसमें रखे गए हैं। ग्वालियर चंबल संभाग में सबसे ज्यादा आपराधिक व राजस्व के मामले लंबित थे, जिनका निराकरण हुआ है। ग्वालियर में तीसरे चरण में 11 हजार आपराधिक के खत्म हो गए।
चार चरण की स्थिति
चरण केस
पहला 5030
द्वितीय 10624
तृतीय 34814
चतुर्थ 148751
योग 199219

प्रदेश में लागू
समाधान आपके द्वार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। इसकी शुरुआत ग्वालियर हाईकोर्ट ने की थी। समाधान आपके द्वार कार्यक्रम से बड़ी संख्या में मामलों का निराकरण हुआ है।
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर ग्वालियर

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर हाईकोर्ट का मॉडल अब पूरे प्रदेश में होगा लागू, ताकि दरवाजे पर विवाद खत्म किए जा सकें

ट्रेंडिंग वीडियो