Train News: नई दिल्ली से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों को बीच के छोटे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेनों के लेट होने से कई यात्रियों ने तो अपनी यात्रा ही रद्द कर दी। वंदे भारत-साढ़े पांच घंटे रिशेड्यूल्ड व मुंबई राजधानी-एक घंटे के लिए रिशेड्यूल्ड की गईं।
जानकारी के मुताबिक झांसी मंडल के धौलपुर-हेतमपुर के बीच मेनलाइन के कनेक्शन कार्य के दौरान लिए गए ब्लॉक में मटेरियल ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इसके चलते लगभग पांच घंटे से अधिक आगरा-झांसी रेल मार्ग बाधित रहा।
नई दिल्ली, आगरा की ओर से आ रही ट्रेनों को बीच के कई स्टेशन पर रोका गया। मुरैना से एक इंजन भेजा गया और ट्रेन को धौलपुर स्टेशन लाया गया। झांसी मंडल के धौलपुर-हेतमपुर के बीच मेनलाइन का कनेक्शन का कार्य चल रहा है। सोमवार को इसके लिए दोपहर 2.25 मिनट से शाम 4 बजे तक ब्लॉक लिया गया था।
ब्लॉक खत्म होने के बाद जब मटेरियल ट्रेन यहां से गुजर रही थी तभी इसका इंजन फेल हो गया। शाम 7.10 मिनट के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात यह हो गए कि स्टेशन पर लगभग पांच घंटे तक ट्रेनें नहीं आने से यात्रियों की अच्छी खासी भीड हो गई।
Hindi News / Gwalior / वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों को बीच में रोका गया, ये है कारण