scriptSpecial Trains: झांसी मंडल से इन 2 राज्यों के लिए चलेंगी 34 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट | Special trains: 34 special trains will run from Jhansi division for these 2 states | Patrika News
ग्वालियर

Special Trains: झांसी मंडल से इन 2 राज्यों के लिए चलेंगी 34 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Special trains: त्योहारों पर यात्रियों के लिए रेलवे ने 34 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है…

ग्वालियरOct 24, 2024 / 11:36 am

Astha Awasthi

Special trains

Special trains

Special Trains: त्यौहारों पर घर जाने का प्लान बना रहे है तो रेलवे ने आपको बड़ी खुशखबरी दी है। झांसी मंडल में दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे द्वारा 34 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और गुजरात के कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

26 को अहमदाबाद के लिए चलेंगी ट्रेनें

अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्ट (09411) का संचालन 26 अक्टूबर और दो नवंबर को होगा। ग्वालियर-अहमदाबाद सुपरफास्ट (09412) 27 अक्टूबर एवं 3 नवंबर को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से गेरतपुर, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन मक्सी, गुना, शिवपुरी होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी।
वापसी में ग्वालियर से इन्हीं रास्तों से होते हुए सुबह 09:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। उधना- कानपुर विशेष ट्रेन (09069) 28 अक्टूबर एवं 4, 11 नवंबर को चलाई जाएगी जबकि कानपुर-उधना सुपरफास्ट (09070) का संचालन 29 अक्टूबर एवं 5, 11 नवंबर को होगा। इस स्पेशल ट्रेन को सूरत भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन समेत शिवपुरी एवं ग्वालियर में स्टॉपेज दिया गया है। इसी तरह वापसी भी इन्हीं रास्तों से होते हुए होगी।
ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


अब क्यूआर कोड के लिए अलग से काउंटर

रेलवे डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके तहत अब नए प्रयोग से जनरल टिकट काउंटर पर क्यूआर से पेमेंट की सुविधा अलग से कर दी गई है। क्यूआर कोड से पेमेंट करने की सुविधा से यात्रियों को टिकट बुक करने में आसानी होने लगी है। वहीं टिकट काउंटर पर अक्सर यात्रियों और बुकिंग क्लर्क के बीच खुल्ले पैसों को लेकर झंझट बना ही रहता है।

परेशानी से मिलेगा छुटकारा

ट्रेन का टिकट लेते समय यात्री खुल्ले पैसे लेकर नहीं आते और अक्सर विवाद की स्थिति बनती है। इस समस्या के चलते क्यूआर कोड के माध्यम से समाधान हो जाएगा। रेलवे ने कुछ समय पहले क्यूआर कोड की शुरुआत की थी। लेकिन इन काउंटरों पर क्यूआर के साथ कैश से भी टिकट बनता था।
इससे यात्रियों को अपने टिकट के लिए इंतजार करना पड़ता था। लेकिन इस काउंटर पर सिर्फ क्यूआर कोड से ही टिकट बनाए जाएंगे। इस काउंटर पर चौबीस घंटे में ही 180 से ज्यादा टिकट बन चुके हैं। ऐसा ही प्रयोग झांसी में भी रेलवे ने किया है।

Hindi News / Gwalior / Special Trains: झांसी मंडल से इन 2 राज्यों के लिए चलेंगी 34 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो