scriptस्मार्ट सिटी: कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशन,ऑटोमेटिक पार्किंग के लिए 24 स्थान तय, एक साथ खड़े हो सकेंगे 2100 वाहन | smart city gwalior traffic issue | Patrika News
ग्वालियर

स्मार्ट सिटी: कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशन,ऑटोमेटिक पार्किंग के लिए 24 स्थान तय, एक साथ खड़े हो सकेंगे 2100 वाहन

स्मार्ट सिटी: कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशन,ऑटोमेटिक पार्किंग के लिए 24 स्थान तय, एक साथ खड़े हो सकेंगे 2100 वाहन

ग्वालियरMay 05, 2018 / 10:24 am

Gaurav Sen

automatic parking lane in gwalior

लियर। शहर में 24 स्थान तय कर पीपीपी मॉडल पर तैयार 10 करोड़ रुपए के स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्ट को लेकर शुक्रवार को दिल्ली और भोपाल की कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया। इन कंपनियों में से किसी एक को अगले सप्ताह तक फाइनल किया जाएगा। चयनित कंपनी इसके लिए हर महीने ६ लाख रुपए स्मार्ट सिटी को देगी। प्रजेंटेशन के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधि निगमायुक्त विनोद शर्मा और स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी सहित अन्य मौजूद थे।

 

यहां होगीं पार्किंग
राजीव प्लाजा के पीछे, गिर्राज मंदिर के पास, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सामने की बाउंड्री, बारादरी चौक से उत्कृष्ट विद्यालय तक , गांधी प्राणी उद्यान, मिनी स्टेडियम-छत्री बाजार, सूर्य नारायण मंदिर दौलतगंज, चौपाटी फूलबाग, आइएसबीटी बस स्टैंड, बिरलानगर पार्किंग, चेंबर ऑफ कॉमर्स, सब्जी मंडी मुरार, फूलबाग चौराहा, मुरार गल्र्स कॉलेज, कटोराताल रोड, संजय कॉम्प्लेक्स रोड, कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल मुरार, कंपू, हॉस्पिटल रोड दाल बाजार के पीछे, अग्रसेन कॉम्प्लेक्स दर्र्जीओली, सालासर मॉल और नयाबाजार मल्टीलेवल पार्किंग, मानसिंह महल ग्वालियर फोर्ट, आमखो बस स्टैंड पर तैयार होंगी।

यह भी पढ़ें

फेसबुक पर BF ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट,FACE BOOK देख युवती ने उठाया खतरनाक कदम



यह व्यवस्था : वाहन खड़े हो सकेंगे

CAR: 1600

BIKE: 500

 

यह भी पढ़ें

दो माह की बच्ची की जमीन पर पटककर हत्या,खबर पढ़ कांप जाएगी आपकी रुह

 

 

6 घंटे का किराया

यहां होगीं पार्किंग
राजीव प्लाजा के पीछे, गिर्राज मंदिर के पास, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सामने की बाउंड्री, बारादरी चौक से उत्कृष्ट विद्यालय तक , गांधी प्राणी उद्यान, मिनी स्टेडियम-छत्री बाजार, सूर्य नारायण मंदिर दौलतगंज, चौपाटी फूलबाग, आइएसबीटी बस स्टैंड, बिरलानगर पार्किंग, चेंबर ऑफ कॉमर्स, सब्जी मंडी मुरार, फूलबाग चौराहा, मुरार गल्र्स कॉलेज, कटोराताल रोड, संजय कॉम्प्लेक्स रोड, कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल मुरार, कंपू, हॉस्पिटल रोड दाल बाजार के पीछे, अग्रसेन कॉम्प्लेक्स दर्र्जीओली, सालासर मॉल और नयाबाजार मल्टीलेवल पार्किंग, मानसिंह महल ग्वालियर फोर्ट, आमखो बस स्टैंड पर तैयार होंगी।

gwalior smart city project ceo

प्रजेंटेशन देखने के बाद निर्णय

शहर में 24 स्थानों पर ऑटोमेटिक पार्किंग प्लेस उपलब्ध कराने के लिए पीपीपी मॉडल निर्धारित किया गया है, इसके अंतर्गत दो कंपनियों ने शुक्रवार को प्रजेंटेशन दिया। अब इनके प्रजेंटेशन को परखा जाएगा और फिर किसी एक को फाइनल किया जाएगा।
महीप तेजस्वी, सीईओ स्मार्ट सिटी

Hindi News / Gwalior / स्मार्ट सिटी: कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशन,ऑटोमेटिक पार्किंग के लिए 24 स्थान तय, एक साथ खड़े हो सकेंगे 2100 वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो