scriptCOVID 19 ; प्रायवेट मेडीकल और डॉक्टरों के लिए नया नियम, स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने दिये निर्देश | smart city gwalior CEO jayati singh order for private clinic doctor | Patrika News
ग्वालियर

COVID 19 ; प्रायवेट मेडीकल और डॉक्टरों के लिए नया नियम, स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने दिये निर्देश

smart city gwalior CEO jayati singh order for private clinic & doctor : जिसके द्वारा ऐसे मरीज़ों की मॉनिटरिंग व उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजऱ रखी जा सकेगी जो साधारण फ्लू, कोल्ड, सांस सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित होंगे।

ग्वालियरMay 09, 2020 / 04:53 pm

Gaurav Sen

smart city gwalior CEO jayati singh order for private clinic doctor

smart city gwalior CEO jayati singh order for private clinic doctor

@ ग्वालियर.

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में संदिग्ध कोरोना मरीज़ों में अलावा सर्दी, खांसी, बुख़ार तथा श्वास रोग आदि के लक्षण वाले मरीज़ों की मॉनिटरिंग करने हेतु ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा *सर्वेलेंस ऑफ़ इनफ़्लुएंज़ा लाइक इलनेस तथा सीवियर अक्यूट रेसपीरेटरी इलनेस सिस्टम* विकसित किया गया है। जिसके द्वारा ऐसे मरीज़ों की मॉनिटरिंग व उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजऱ रखी जा सकेगी जो साधारण फ्लू, कोल्ड, सांस सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित होंगे।

ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिस्टम विशेषकर निजी अस्पतालों तथा प्राइवेट प्रैक्टिशनर के पास आने वाले मरीज़ों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगा। इन बीमारियों के लक्षण वाले प्रत्येक मरीज़ का विवरण ऑनलाइन फ़ीड करना होगा। इस सिस्टम की एक प्रक्रिया निर्धारित की गई है। चिकित्सक अथवा अस्पताल प्रबंधन को https://corona.gwaliorsmartcity.org/ लिंक पर जाकर स्वयं को रजिस्टर करना होगा। इस पेज पर “हेल्थ ओफि़शियल” सेक्शन में अस्पताल का नाम, चिकित्सक का नाम, मोबाइल नम्बर, मोबाइल नम्बर, वार्ड, ज़ोन आदि डीटेल भरकर रजिस्टर किया जा सकता है।

#CORONAWARRIOR : आस्था के लिए 15 घंटे कुछ नहीं खाते-पीते, सूचना मिलते ही निकल पड़ते हैं क्वारंटाइन सेंटर

इस प्रक्रिया में एक “वन टाइम की” दी जायेगी जिसे चिकित्सकों को सेव कर अपने पास रखना होगा। यह की डाटा एंट्री करते समय उपयोग में आयेगा। जिससे वे मरीज़ का विवरण सिस्टम में फ़ीड कर सकते हैं। यह डाटा कमांड कंट्रोल सेंटर पर रियल टाइम मॉनिटर किया जायेगा। श्रीमती सिंह ने बताया कि इस सिस्टम से कोरोना संक्रमण मरीज़ों को पहचानने के साथ साथ कोरोना के प्रारम्भिक लक्षणों की भी पहचान की जा सकेगी और शहर में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को गति मिल सकेगी।

smart city gwalior CEO jayati singh order for private clinic doctor

Hindi News / Gwalior / COVID 19 ; प्रायवेट मेडीकल और डॉक्टरों के लिए नया नियम, स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने दिये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो