गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद रेलवे की ओर से गुरुवार की शाम को इन मजदूरों को ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। जो कि सुबह 6.15पर ग्वालियर पहुंचे। ट्रेन में आने वाले सभी मजूदरों की जांच रेलवे स्टेशन पर ही स्वास्थय विभाग की टीम ने की। इसके बाद बसों से उन्हें संबंधित जिलों में भेजा गया। परिवहन विभाग ने ऐसे सभी लोगों को अंचल के जिलों में भेजने के लिए 28 बसों का इंतजाम पहले ही कर लिया था। ट्रेन मे 24 कोच में यह लोग सवार थे।
खाने पीने का ट्रेन में ही मिला सामान
लुधियाना रेलवे स्टेशन से 1200 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 6.15 पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची। यह सभी लोग ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों के रहने वाले हैं। स्टेशन पर उतरने के बाद इन सबकी स्क्रीनिंग हुई और इसके बाद बसों के जरिए इन्हें इनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया। पिछली बार यात्रियों से प्रदेश सरकार द्वारा की गई टिकट की वसूली का मामला सामने आने के बाद इस बार शासन ने किसी भी यात्री से टिकट के एवज में कोई शुल्क नहीं लिया। 24 कोच की यह ट्रेन लुधियाना से गुरुवार की शाम को रवाना हुई थी। ट्रेन में ही इन सभी लोगोंं को पानी की बोतल, एक पैकेट बिस्किट और खिचड़ी का पैकेट दिया गया था।
लुधियाना से आने वाली Ÿरमिक स्पेशल ट्रने प्लेटफार्म नंबर एक पर शुक्रवार की सुबह 6.15 बजे ग्वालियर पहुंची। यहां 24 कोचों से यात्री एक एक कर बाहर निकले। इसके बाद रेलवे स्टेशन के गेट पर तैनात स्वास्थय विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। उसके बाद ही बसों के माध्यम से इन्हेंं अपने घर के लिए रवाना किया गया।