scriptश्रमिक स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से ग्वालियर चंबल के 1200 मजदूर आए, रेलवे स्टेशन पर हुई स्क्रीनिंग | shramik special train : 1200 people reached Gwalior by special train | Patrika News
ग्वालियर

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से ग्वालियर चंबल के 1200 मजदूर आए, रेलवे स्टेशन पर हुई स्क्रीनिंग

परिवहन विभाग की ओर से बसों द्वारा घर के लिए किया रवाना

ग्वालियरMay 08, 2020 / 01:56 pm

monu sahu

shramik special train : 1200 people reached Gwalior by special train

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से ग्वालियर चंबल संभाग के 1200 मजदूर आए, रेलवे स्टेशन पर हुई स्क्रीनिंग

ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते देश के अलग अलग राज्यों में ग्वालियर चंबल संभाग के करीब 36 हजार लोग फंसे हुए हैं। ऐसे में मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। सुबह 6.15 बजे पर लुधियाना से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। जिसमें करीब 1200 मजदूर सवार थे। पंजाब में चंबल संभाग के करीब 1600 मजदूर और निजी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी फंसे हुए हैं। ऐसे में सभी लोगों की सूची बनाकर प्रदेश की सरकार ने पंजाब सरकार को भेजी थी। जिसके बाद दोनों ही राज्यों में सहमति बनने के बाद यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई।
दो सगे भाई, पिता-पत्नी और बेटा निकला कोरोना पॉजिटिव, चंबल में 47 हुई संख्या

गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद रेलवे की ओर से गुरुवार की शाम को इन मजदूरों को ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। जो कि सुबह 6.15पर ग्वालियर पहुंचे। ट्रेन में आने वाले सभी मजूदरों की जांच रेलवे स्टेशन पर ही स्वास्थय विभाग की टीम ने की। इसके बाद बसों से उन्हें संबंधित जिलों में भेजा गया। परिवहन विभाग ने ऐसे सभी लोगों को अंचल के जिलों में भेजने के लिए 28 बसों का इंतजाम पहले ही कर लिया था। ट्रेन मे 24 कोच में यह लोग सवार थे।
पांच कोरोना पॉजिटिव मिलते ही प्रशासन की सख्ती, लोग घरों में कैद और घर घर हो रही स्क्रीनिंग

shramik special train : 1200 people reached Gwalior by special train
खाने पीने का ट्रेन में ही मिला सामान
लुधियाना रेलवे स्टेशन से 1200 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 6.15 पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची। यह सभी लोग ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों के रहने वाले हैं। स्टेशन पर उतरने के बाद इन सबकी स्क्रीनिंग हुई और इसके बाद बसों के जरिए इन्हें इनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया। पिछली बार यात्रियों से प्रदेश सरकार द्वारा की गई टिकट की वसूली का मामला सामने आने के बाद इस बार शासन ने किसी भी यात्री से टिकट के एवज में कोई शुल्क नहीं लिया। 24 कोच की यह ट्रेन लुधियाना से गुरुवार की शाम को रवाना हुई थी। ट्रेन में ही इन सभी लोगोंं को पानी की बोतल, एक पैकेट बिस्किट और खिचड़ी का पैकेट दिया गया था।
shramik special train : 1200 people reached Gwalior by special train
आरपीएफ ने लगाए बैरिकेड्स
लुधियाना से आने वाली Ÿरमिक स्पेशल ट्रने प्लेटफार्म नंबर एक पर शुक्रवार की सुबह 6.15 बजे ग्वालियर पहुंची। यहां 24 कोचों से यात्री एक एक कर बाहर निकले। इसके बाद रेलवे स्टेशन के गेट पर तैनात स्वास्थय विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। उसके बाद ही बसों के माध्यम से इन्हेंं अपने घर के लिए रवाना किया गया।

Hindi News / Gwalior / श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से ग्वालियर चंबल के 1200 मजदूर आए, रेलवे स्टेशन पर हुई स्क्रीनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो