script40 हजार के इनामी है ये डकैत, जिसकी तलाश में जंगलों की खाक छांन रही पुुलिस | sheopur police in searching of decoit arvind | Patrika News
ग्वालियर

40 हजार के इनामी है ये डकैत, जिसकी तलाश में जंगलों की खाक छांन रही पुुलिस

सर्चिग का जिम्मा तेंदुआ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में चल रहा है। हालांकि उन्हे कुछ ऐसी सूचनाए मिली है जिनसे डकैत जल्द पुलिस की गिर

ग्वालियरOct 14, 2017 / 02:28 pm

Gaurav Sen

police shivpuri

शिवपुरी/अमोला। जिले में इस समय 40 हजार के ईनामी डकैत अरविंद रावत की चहलकदमी अमोला से लेकर करैरा क्षेत्रमें है। इस कारण से पिछले 6 दिनो से 4 थानो की पुलिस जंगलो में डकैत की तलाश में खाक छान रही है। सर्चिग का जिम्मा तेंदुआ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में चल रहा है। हालांकि उन्हे कुछ ऐसी सूचनाए मिली है जिनसे डकैत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।


यहां बता दें कि डकैत अरविंद रावत कईबड़े गंभीर अपराध करके इस जिले के जंगलो में अपनी मूवमेंटबनाए हुए है। एसपी सुनील कुमार पांडे ने इस डकैत को पकडऩे के लिए खास तौर पर तेंदुआ थाना प्रभारी सिकरवार, सीहोर प्रभारी अजय गुर्जर, भौती प्रभारी संतोष यादव सहित अमोला प्रभारी परमानंद शर्मा को जिम्मा दिया है। ऐसे में पुलिस इस डकैत की दिन-रात तलाशी करने में जुटी है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणो को समझाइस दी है कि वह इस डकैत से भय मुक्त रहे और कोईभी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। अब देखना है कि पुलिस इस डकैत को पकड़कर उसे उसके अंजाम तक पहुंचाती है।

 

युवक से चोरी का माल बरामद
शिवपुरी. मायापुर पुलिस ने बीते रोज महुअर नदी के पुल के पास से एक युवक को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्जकिया गया है। पुलिस को बीते रोज सूचना मिली कि एक युवक महुअर नदी पुल के पास कोई चोरी का सामान लेकर खड़ा है। सूचना पर से पुलिस ने मौके से युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक सतीश पुत्रहरिराम लोधी निवासी ग्राम पायगा के कब्जे से पुलिस ने ५ सीमेंटके गोल पाईप, एक लोहे का गाटर आदि सामान 40 हजार कीमत का जप्त किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ राकेश पुत्र श्रीराम परिहार की शिकायत पर प्रकरण दर्जकर लिया है।


शिक्षक सहित चार जुआ खेलते पकड़े
बदरवास. इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरोनी में पुलिस ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई में तीन लोगों को जुए खेलते हुए पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 920 रुपए भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम लखन किरार, प्रदीप किरार, दिनेश परिहार तथा महिपाल किरार है। इन सभी आरोपियों में एक शिक्षक है जिसका नाम दिनेश परिहार है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई अंजाम दी है। वहीं शहर की कोतवाली पुलिस ने बीते रोज एक सूचना पर से मनियर में एक बगीचे में खेल रहे जुआरियों मनीष पुत्र ज्ञानीराम जाटव निवासी हनुमान मंदिर के पास मनियर,होतम पुत्र मांगीलाल धाकड़ निवासी पोहरी रोड शिवपुरी व राजू उर्फ राजकुमार जाटव निवासी कालीमाता मंदिर के पास मनियर शिवपुरी को रंगे हाथो जुआ खेलते हुए पकड़ लिया।इनके पास से पुलिस ने 3400 रुपए व एक ताश की गड्डी बरामद की है।


आग से झुलसी महिला की मौत
शिवपुरी. नरवर में रहने वाली एक महिला रीना पत्नी संतोष जाटव ने विगत दिनों अज्ञात कारणों के चलते अग्निस्नान कर लिया था। गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर बीते रोज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Hindi News / Gwalior / 40 हजार के इनामी है ये डकैत, जिसकी तलाश में जंगलों की खाक छांन रही पुुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो