शिवपुरी फिजीकल ग्राउंड पर सेना की भर्ती के दौरान कुछ युवाओं के पैर फैक्चर होने के सवाल पर भर्ती प्रभारी नेगी ने कहा कि जब पहले युवक का पैर फैक्चर हुआ, तो डॉक्टर भी उसे देखकर असमंजस में थे। क्योंकि वो युवक न तो गिरा था और न ही किसी से टकराया,बाद में डॉक्टर्स ने माना कि उसकी हड्डियां कमजोर थीं।जबकि अन्य दो-तीन युवकों के पैर में मायनर फैक्चर दौड़ के दौरान गिरने की वजह से हुआ। नेगी ने कहा कि फिजिकल का ट्रेक बहुत अच्छा है और अभी तक हमने इतना अच्छा ट्रेक पहले कभी नहीं देखा।
आर्मी भर्ती प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि जो अभ्यर्थी मेडिकल टेस्ट में पास हो गए हैं,उनकी लिखित परीक्षा अप्रैल माह के आखिरी रविवार को ग्वालियर में होगी। परीक्षा पास करने के वाले अभ्यर्थी सेना में भर्ती हो जाएंगे। उन्होंने इस बार भर्ती के दौरान प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरे अनुशासन में हुई।