scriptपीएम आवास का झांसा देकर महिला को जंगल में ले गया सरपंच, बनाया हवस का शिकार | Sarpanch misdoing woman in forest pretext of PM Awas yojna | Patrika News
ग्वालियर

पीएम आवास का झांसा देकर महिला को जंगल में ले गया सरपंच, बनाया हवस का शिकार

सरपंच की हरकत का विरोध करने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी..रेप के बाद जंगल में ही छोड़कर भागा…
 

ग्वालियरDec 13, 2022 / 10:35 am

Shailendra Sharma

gwalior.jpg

ग्वालियर. पीएम आवास का सपना एक महिला को जिंदगी भर का दर्द दे गया। जिस सरपंच पर महिला ने भरोसा किया उसने उसके भरोसे का फायदा उठाकर उसके साथ ज्यादती की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मामला ग्वालियर के नाका लूटपुरा का है जहां रहने वाली महिला ने शनिचरा मुरैना के सरपंच जंडेल सिंह पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी सरपंच की तलाश शुरु करी दी है फिलहाल वो फरार है।

 

पीएम आवास का दिखाया सपना

ग्वालियर के नाका लूटपुरा की रहने वाली 33 साल की महिला योगिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी मुलाकात कुछ दिन पहले शनिचरा मुरैना के रहने वाले जंडेल सिंह नाम के युवक से हुई थी। जंडेल खुद को मुरैना में सरपंच बताता था और जब उसे पता चला कि जंडेल सरपंच है तो उसने पीएम आवास दिलाने की बात कही। जिस पर उसने उससे वादा किया कि वो उसे पीएम आवास योजना के तहत घर दिला देगा और बातचीत व मेल जोल बढ़ाया। घर का सपना संजोए योगिता उसके जाल में फंसती गई और उस पर विश्वास करने लगी।

 

यह भी पढ़ें

घर में घुसकर 18 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या,सीढ़ियों पर मिली लाश



जंगल में बुलाकर लूटी आबरू
योगिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि बीते रोज जंडेल सिंह ने उसे फोन किया और पीएम आवास दिलाने की बात कहकर बातचीत करने के लिए बुलाया। वो जंडेल से मिलने पहुंची तो वो उसे अपने साथ सातऊ के जंगल स्थित पहाड़ी पर ले गया और वहां पर उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता योगिता ने बताया कि जब उसने जंडेल की हरकत का विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और अपनी हवस का शिकार बनाया। रेप करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और पीड़िता ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के अपने साथ थाने लाई। जहां उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Gwalior / पीएम आवास का झांसा देकर महिला को जंगल में ले गया सरपंच, बनाया हवस का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो