scriptसीरियल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में दिखेंगी शहर की सारिका | Sarika of the city will be seen in the serial 'Gudiya Hamari Sabhi Pe | Patrika News
ग्वालियर

सीरियल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में दिखेंगी शहर की सारिका

एंड टीवी पर 27 अगस्त से प्रसारित होने वाले सीरियल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में शहर की सारिका बहलोरिया में नजर आएगी। इस सीरियल की शूटिंग चंदेरी में हुई। लश्कर में रहने वाली सारिका ने इसमें बखूबी किरदार निभाया है।

ग्वालियरAug 25, 2019 / 11:41 pm

Harish kushwah

सीरियल 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी'

सीरियल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’

ग्वालियर. एंड टीवी पर 27 अगस्त से प्रसारित होने वाले सीरियल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में शहर की सारिका बहलोरिया में नजर आएगी। इस सीरियल की शूटिंग चंदेरी में हुई। लश्कर में रहने वाली सारिका ने इसमें बखूबी किरदार निभाया है। इसकी कहानी में शो की नायिका गुड़िया के भोलेपन और विनम्रता के साथ जीवंत हो उठती है। सीरियल में अक्सर गुड़िया किसी ना किसी मुसीबत में फं सती रहती है, लेकिन अपने अंदाज और अनूठे तरीके से उससे बाहर भी निकाल आती है। यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे प्रसारित होगा। टेलीविजन में एक्टर सरताज गिल मुद्दू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके राइटर रवि महाशब्दे और समता सागर हैं।
शो में दिखेगा गुड़िया का भोलापन : सारिका इस शो को लेकर काफी रोमांचित है और खासतौर से अपने गुड़िया के किरदार को लेकर। यह एक हल्का-फुल्का ड्रामा है, जिसे इस शो की नायिका गुड़िया के भोलेपन और जिंदादिली से साकार किया गया है। यह कहानी दर्शकों को गुड़िया के शानदार सफ र पर ले जाएगी, जिसे यहां के देशीपन, रहन-सहन, किरदार, जीवन जीने के तरीके और उनकी पूरी कहानी के साथ बुना गया है।

Hindi News / Gwalior / सीरियल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में दिखेंगी शहर की सारिका

ट्रेंडिंग वीडियो