इंटरव्यू के बहाने लूटी आबरू
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला श्वेता (बदला हुआ नाम) शहर के दीनदयाल नगर की रहने वाली है। वो प्राइवेट जॉब की तलाश कर रही थी इसी दौरान उसकी मुलाकात भितरवार के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर शुभम यादव से हुई। शुभम ने उसे अपने दफ्तर में रिसेप्शनिस्ट की जॉब का ऑफर दिया और मिलने के लिए पड़ाव थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के पास की एक होटल में इंटरव्यू के बहाने मिलने के लिए बुलाया। श्वेता ने बताया कि वो अपने सारे दस्तावेज लेकर इंटरव्यू देने के इरादे से होटल पहुंची जहां शुभम यादव उसका इंतजार कर रहा था। श्वेता ने बताया कि इंटव्यू के बहाने शुभम उसे होटल के एक कमरे में ले गया और वहां पर डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया।
बीवी को आशिक की बाहों में देख पति को आया पैसे कमाने का आइडिया, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान
पति को बताई आपबीती
रेप करने के बाद आरोपी शुभम ने श्वेता को धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मार देगा और होटल से भाग गया। किसी तरह श्वेता अपने घर पहुंची और पति को पूरी आपबीती बताई जिसके बाद पति ने पत्नी की हिम्मत बढ़ाई और उसे साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचा। जहां पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।