ग्वालियर

जबरदस्ती मांग में सिंदूर भरा, तीन दिन तक बंधक बनाकर रेप किया और अश्लील वीडियो भी बनाए

पड़ोसी युवक नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती को ले गया था अपने साथ..बनाया हवस का शिकार

ग्वालियरNov 13, 2022 / 09:20 pm

Shailendra Sharma

जबरदस्ती मांग में सिंदूर भरा, तीन दिन तक बंधक बनाकर रेप किया और अश्लील वीडियो भी बनाए

ग्वालियर. ग्वालियर में एक 20 साल की युवती को तीन दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची और परिजन को पूरी घटना बताई। आरोपी युवक युवती के पड़ोस में ही रहता है जिसने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। वो युवती को नौकरी दिलाने के बहाने अपने साथ एक मकान में ले गया था जहां पहले तो जबरदस्ती युवती की मांग में सिंदूर भरा और फिर उसके साथ बंधकर बनाकर रेप किया। रेप करते वक्त आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो और फोटो भी खींचे हैं।

 

नौकरी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार
मामला शहर के सिरोल थाना इलाके का है जहां हरावली इलाके में रहने वाली 20 साल की युवती अंजली (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले ही उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले ध्रुव लोधी से हुई थी तब ध्रुव ने उससे उसकी पढ़ाई के बारे में पूछते हुए नौकरी लगवाने की बात कही थी। मैं उसकी बातों में आ गई और नौकरी के लिए तैयार हो गई। तीन दिन पहले ध्रुव ने उससे नौकरी लगवाने का कहा और अपने साथ स्कूटी पर एक मकान में ले गया। मकान में कोई नहीं था और अंदर जाते ही ध्रुव ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और उसे धमकाते हुए उसकी मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया और फिर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। अंजली ने बताया कि ध्रुव ने उसे तीन दिन तक उसी मकान में बंधक बनाकर रखा और बार-बार रेप किया। रेप करते वक्त उसने अश्लील वीडियो और फोटो भी लिए।

 

यह भी पढ़ें

कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि पर रेप का आरोप, 7 नवंबर को हुई है शादी



मौका मिलते ही भागी पीड़िता
अंजली (बदला हुआ नाम) ने बताया कि तीन दिन तक बंधक रहने के बाद उसे वहां से भागने का मौका मिला तो वो भागकर सीधे अपने घर पहुंची और माता-पिता को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया। माता-पिता बेटी को साथ लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी थी लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें

सुबह-सुबह ब्लांइड भाभी के कमरे से निकल रहा था अंजान आदमी, देवरानी ने देखा तो सामने आया खौफनाक सच



Hindi News / Gwalior / जबरदस्ती मांग में सिंदूर भरा, तीन दिन तक बंधक बनाकर रेप किया और अश्लील वीडियो भी बनाए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.