नौकरी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार
मामला शहर के सिरोल थाना इलाके का है जहां हरावली इलाके में रहने वाली 20 साल की युवती अंजली (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले ही उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले ध्रुव लोधी से हुई थी तब ध्रुव ने उससे उसकी पढ़ाई के बारे में पूछते हुए नौकरी लगवाने की बात कही थी। मैं उसकी बातों में आ गई और नौकरी के लिए तैयार हो गई। तीन दिन पहले ध्रुव ने उससे नौकरी लगवाने का कहा और अपने साथ स्कूटी पर एक मकान में ले गया। मकान में कोई नहीं था और अंदर जाते ही ध्रुव ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और उसे धमकाते हुए उसकी मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया और फिर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। अंजली ने बताया कि ध्रुव ने उसे तीन दिन तक उसी मकान में बंधक बनाकर रखा और बार-बार रेप किया। रेप करते वक्त उसने अश्लील वीडियो और फोटो भी लिए।
कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि पर रेप का आरोप, 7 नवंबर को हुई है शादी
मौका मिलते ही भागी पीड़िता
अंजली (बदला हुआ नाम) ने बताया कि तीन दिन तक बंधक रहने के बाद उसे वहां से भागने का मौका मिला तो वो भागकर सीधे अपने घर पहुंची और माता-पिता को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया। माता-पिता बेटी को साथ लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी थी लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।