script22 जनवरी को रामलला के स्वागत में यहां मनेगी दिवाली, घर-घर अक्षत देकर उत्सव में शामिल होने दिया आमंत्रण | Ram mandir opening date diwali celebration on pran pratishtha day 22 january in gwalior mp peoples invited | Patrika News
ग्वालियर

22 जनवरी को रामलला के स्वागत में यहां मनेगी दिवाली, घर-घर अक्षत देकर उत्सव में शामिल होने दिया आमंत्रण

विश्व हिन्दू परिषद के अक्षत वितरण अभियान में सोमवार को 345 टोलियों ने 14350 घरों में दस्तक देकर अक्षत, राम चित्र, राम मंदिर का स्टिकर देकर आमंत्रित किया…

ग्वालियरJan 09, 2024 / 05:40 pm

Sanjana Kumar

ram_mandir_opening_date_ram_mandir_ayodhya_diwali_celebration_in_gwalior_mp_on_pran_pratishta_day_of_ramlala_in_ayodhya.jpg

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर में भी उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें कई संस्थाएं जुटी हुई हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स कैट ने शहर-शहर अयोध्या, बाजार-बाजार अयोध्या कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को अग्रसेन कॉम्पलेक्स में राम संवाद का आयोजन किया।

 

इस अवसर पर कैट मप्र के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, सोना चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, व्यवसायी संघ के सचिव एवं कैट के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विवेक जैन लिल्ले, अग्रसेन कॉम्पलेक्स एसोसिएशन, रेडीमेड होलसेल व्यवसाय संघ के अध्यक्ष गोपाल जैसवाल, सचिव राकेश अग्रवाल, रेडीमेड व्यवसाय के सचिव पवन जैन ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी व्यापारी अग्रसेन मार्केट एवं रेडीमेड की दुकान के बाजारों को सजाएंगे और लाइटिंग करेंगे।

व्यापारियों ने तय किया है कि 21 जनवरी से 24 घंटे की रामधुन होगी, तत्पश्चात 22 जनवरी को सुन्दरकांड पाठ होगा और भंडारा किया जाएगा। 22 जनवरी को रामराज्य दिवस एवं राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के संयोजक कमल किशोर अग्रवाल एवं सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 2 बजे से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कैट के महामंत्री मनोज चौरसिया एवं कार्यालय सचिव मुकेश अग्रवाल ने कर। संचालन कमल किशोर अग्रवाल ने, आभार व्यक्त गोपाल जैसवाल द्वारा किया गया।

ayodhya_ram_mandir_opening_date_invitation_for_peoples_to_celebrate_diwali_utsav_in_gwalior_mp.jpg

345 टोलियों ने 14350 घरों में बांटे अक्षत

– विश्व हिन्दू परिषद के अक्षत वितरण अभियान में सोमवार को 345 टोलियों ने 14350 घरों में दस्तक देकर अक्षत, राम चित्र, राम मंदिर का स्टिकर देकर आमंत्रित किया।

– विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय मातृशक्ति सयोजिका मीनाक्षी ताई पिशवे ने पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल एवं महापौर शोभा सिकरवार को आमंत्रित किया।

– टोलियों ने ललितपुर कॉलोनी, नाका चंद्रवनी, निंबालकर की गोठ, देवनगर, शिवाजी नगर आमखो, विजय नगर आमखो, दाल बजार, श्री विहार, आनंद नगर, मोतीझील, शब्द प्रताप आश्रम, गणेश मंदिर आदि जगह घर-घर जाकर आमंत्रण दिया।

श्मशान में मनाएंगे दिवाली, दीपों से जगमगाएगा मुक्तेश्वर धाम

खंडवा. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला जन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश सहित खंडवा भी राममय हो चुका है। श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन दिवाली मनाने की तैयारी की जा रही है। आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित हिंदू संगठन, रामभक्त घर-घर अक्षत देकर निमंत्रण दे रहे है। वहीं, कुछ भक्त श्मशान में भी दिवाली मनाने की तैयारी में है। मंदिरों में भी विशेष तैयारी चल रही है।

राजा हरिश्चंद्र मुक्तिधाम स्थित मुक्तेश्वर मंदिर भी श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन दीपों की रोशनी से झिलमिलाएगा। यहां रोशनी के लिए लाइटिंग व्यवस्था की गई है। मंदिर के भक्त सुभाष त्रिपाठी और ईश्वर डिंडोरे ने बतायाजब इतने बड़े खुशी के मौके पर शहर में रोशनी हो, तो मुक्तिधाम क्यों अछूता रहे। श्रद्धालुओं के जुटने की लोग मुक्तेश्वर महादेव धाम पहुंचकर दर्शन करें, मिठाइयां वितरित करें। वेदों में भी लिखा है कि श्मशान में भगवान शिव का वास होता है। यहीं से स्वर्ग का रास्ता भी खुलता है। श्मशान को पवित्र स्थल माना जाना चाहिए। खंडवा के इस मुक्तेश्वर मंदिर में लोग अटूट श्रद्धा के साथ दर्शन करने पहुंचते हैं।

गोशाला चौराहा पर दिनभर गूंजेंगी रामधुन

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्रीगणेश गोशाला चौराहा समिति द्वारा चौराहा पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। यहां दिनभर रामधुन तथा राम भजन का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में महा आरती करने का भी निर्णय लिया गया जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्त सम्मिलित होंगे तथा प्रसादी वितरण किया जाएगा।

Hindi News / Gwalior / 22 जनवरी को रामलला के स्वागत में यहां मनेगी दिवाली, घर-घर अक्षत देकर उत्सव में शामिल होने दिया आमंत्रण

ट्रेंडिंग वीडियो