ट्रेन ग्वालियर से इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन में जल्द ही ऑनलाइन आरक्षण शुरू होंगे। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे बोर्ड ने देश के कोने-कोने से अयोध्या धाम तक आस्था एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह रहेगा समय ट्रेन 2 मार्च को ग्वालियर से शाम 7 बजे चलकर इटावा रात 12.15 बजे , कानपुर सेंट्रल सुबह 6.05 बजे, फतेहपुर सुबह 7.17 बजे, प्रयागराज सुबह 9.35 बजे पहुंचने के बाद अयोध्या दोपहर 12.55 बजे पहुचेगी। वहीं अयोध्या से 4 मार्च को रात 9.20 बजे चलकर पर ग्वालियर 5 मार्च को दिन में 3 बजे आएगी।