scriptऊर्जा मंत्री बोले मामा ने अपात्रों के भी कम कराए बिल,अधिकारियों को दिए निर्देश | priyavrat singh statement on shivraj singh chauhan | Patrika News
ग्वालियर

ऊर्जा मंत्री बोले मामा ने अपात्रों के भी कम कराए बिल,अधिकारियों को दिए निर्देश

ऊर्जा मंत्री ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स में बिजली की समस्याओं को लेकर व्यापारी और जनप्रतिनिधियों से की चर्चा

ग्वालियरNov 11, 2019 / 02:54 pm

monu sahu

priyavrat singh statement on shivraj singh chauhan

ऊर्जा मंत्री बोले मामा ने अपात्रों के भी कम कराए बिल,अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्वालियर। खुद को मामा कहलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपात्रों के भी बिल कम करवा दिए। हमारी सरकार ने ऐसे लोगों के नाम हटाए हैं। वहीं हमने सभी वर्ग के लोगों को 100 यूनिट 100 रुपये योजना का लाभ दिया है। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सोमवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स में बिजली की समस्याओं को लेकर व्यापारी और जनप्रतिनिधियों से चर्चा में कही।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान,मंत्री ने किया दंड़वत प्रणाम

जनसंवाद के दौरान लोगों ने आंकलित खपत,खुले ट्रांसफार्मर, टेढ़े विधुत पोल और बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा खराब बर्ताव की बात कही। इस पर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इन सभी में सुधार होने चाहिए। इसके अलावा पार्षद चंदू सेन ने बिजली कमेटी की बैठक नहीं होने की बात कही जिस पर मंत्री ने हर मंगलवार बैठक आयोजित करने और इसकी जानकारी समय पर कमेटी सदस्यों को देने के निर्देश भी दिए।
अयोध्या मामले में 13 दिन जेल में रहा यह नेता, घर से सीबीआई को मिली थी केवल डायरी

priyavrat singh statement on shivraj singh chauhan
इससे पहले ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को ग्वालियर आए। उन्होंने सुबह वीआईपी सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Hindi News / Gwalior / ऊर्जा मंत्री बोले मामा ने अपात्रों के भी कम कराए बिल,अधिकारियों को दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो