scriptशादी का वादा कर दो साल में कई बार संबंध बनाए, अब कहता है पुलिस में हूं कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी | Policemen Promised For marriage made physical relation with divorcee | Patrika News
ग्वालियर

शादी का वादा कर दो साल में कई बार संबंध बनाए, अब कहता है पुलिस में हूं कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी

आरक्षक पर तलाकशुदा महिला से रेप का आरोप…महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत…

ग्वालियरApr 30, 2022 / 06:12 pm

Shailendra Sharma

constable_rape.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में रक्षक के भक्षक बनने का मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस आरक्षक के खिलाफ तलाकशुदा महिला ने शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने और अब शादी से मुकरने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। आरोपी पुलिस आरक्षक का नाम कुलदीप तोमर बताया जा रहा है।

 

शादी का झांसा देकर दो साल तक बनाए संबंध
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला संगीता (बदला हुआ नाम) किलागेट इलाके की रहने वाली है। संगीता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी लेकिन शादी के चार साल बाद पति से उसका पति से विवाद होने लगा और तलाक हो गया। तलाक होने पर वो अपने दोनों बच्चों के साथ अलग किराए का मकान लेकर रहने लगी। इसी दौरान जून 2020 में उसकी पहचान आरक्षक कुलदीप तोमर से हुई। कुलदीप फिलहाल में ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ है। संगीता ने बताया कि कुलदीप ने उसके तलाकशुदा होने का फायदा उठाया और अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ बीते दो साल से शारीरिक संबंध बना रहा था।

 

यह भी पढ़ें

किसान के बेटों का कमाल, आधी कीमत में बनाी सोलर सिस्टम से चलने वाली स्प्रेयर मशीन




शादी से मुकरा, धमकी दी
संगीता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों जब उसने कुलदीप पर शादी के लिए दबाव बनाया तो कुलदीप ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। उसने कहा कि वो किसी भी हालत में मुझसे शादी नहीं करेगा। इतना ही नहीं धमकी दी कि वो पुलिस में है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आरोपी कुलदीप के शादी से मुकरने के बाद पीड़िता संगीता पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Hindi News / Gwalior / शादी का वादा कर दो साल में कई बार संबंध बनाए, अब कहता है पुलिस में हूं कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी

ट्रेंडिंग वीडियो