देहात में वाहनों की स्थिति ज्यादा खराब है। यहां कच्चे रास्तों और जंगली हिस्सों में गाडिय़ों की आवाजाही रहती है। थाना स्तर पर नए वाहनों की डिमांड भी है।
पुलिसकर्मियों का कहना है, थाना मोबाइल की हालत बदतर है। इन वाहनों का मेंटेनेंस भी काम चलाऊ होता है। इसके अलावा सभी वाहनों पर प्रशिक्षित चालक भी नहीं हैं। जिसके हाथ वाहन आता है वही चलाता है। इसलिए भी वाहनों की हालत खराब है।