15 की दुल्हन, 25 का दूल्हा
नाबालिग की शादी कराए जाने की खबर लगते ही जैसे ही पुलिस मैरिज गार्डन में पहुंची तो पहले तो कुछ लोगों ने पुलिस का विरोध किया लेकिन जब पुलिस ने दुल्हन की उम्र से संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा तो दुल्हन के परिवार वालों और रिश्तेदारों के हाथ पैर फूल गए। मौका पाकर दूल्हे के सगे संबंधी जो कि बाराती बनकर आए थे मौके से सामान लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने दुल्हन के परिजन उसकी उम्र से संबंधित पेश नहीं कर पाए जिसके कारण पुलिस ने शादी को रुकवा दिया और नाबालिग दुल्हन को अपने साथ वन स्टॉप सेंटर लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि नाबालिग दुल्हन की उम्र 15 साल व दूल्हे की उम्र 25 साल थी।
1 साल पहले हो चुकी थी सगाई, अब प्रेमी से शादी के लिए खाया जहर
दुल्हन भी नहीं थी शादी के लिए तैयार !
बताया जा रहा है कि नाबालिग दुल्हन भी इस शादी के लिए राजी नहीं थी लेकिन परिजन उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी करा रहे थे। जांच में पता चला है कि किशोरी बेहट इलाके की रहने वाली है और हुरावली निवासी युवक के साथ उसका विवाह हो रहा था। फिलहाल नाबालिग दुल्हन को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है जहां उसके बयान बाल कल्याण समिति के समक्ष होंगे और फिर उसके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।