scriptलॉक डाउन से विदेश में फंसे बेटे, अकेली बुजुर्ग मां का जन्मदिन मनाने पहुंची पुलिस, हैप्पी बर्थडे सुनते ही छलक पड़े खुशी के आंसू | Police celebrate the elderly mother birthday by singing a song | Patrika News
ग्वालियर

लॉक डाउन से विदेश में फंसे बेटे, अकेली बुजुर्ग मां का जन्मदिन मनाने पहुंची पुलिस, हैप्पी बर्थडे सुनते ही छलक पड़े खुशी के आंसू

ग्रीन पार्क में मनाया जन्मदिन, एक बेटा अमेरिका में दूसरा जयपुर में फंसे

ग्वालियरApr 28, 2020 / 09:48 pm

monu sahu

Police celebrate the elderly mother birthday by singing a song

#birthday celebration : पुलिस ने घर पहुंचकर गाना गाकर बुजुर्ग मां को बोला हैप्पी बर्थ डे टू यू , ऑखों में छलक आए आंसू

ग्वालियर। दोनों बेटे लॉकडाउन में दूसरे शहरों में फंसे हुए थे। ऐसे में बुजुर्ग मां को जन्मदिन पर बेटे नहीं आ सके। बुजुर्ग दंपती खुद का अकेला महसूस कर रहे थे। ऐसे में पुलिस को पता चला तो पुलिस उनके घर पहुंची और गाना गाकर फिर केक काटकर उन्हें बधाई दी। यह देखकर बुजुर्ग दंपती के आंखों मे खुशी के आंसू छलक आए। कोरोना वाइरस प्रकोप के चलते लॉकडाउन होने पर पुलिस किसी न किसी तरीके से पब्लिक को समझाने और गाने गाकर उनका समय पास करने मे जुटी है।
href="https://www.patrika.com/gwalior-news/fake-news-cabbage-eating-to-coronavirus-fact-check-by-patrika-6047308/" target="_blank" rel="noopener">Fact Check : सोशल मीडिया पर वायरल पत्तागोभी खाने से होगा कोरोना वायरस, सामने आया यह सच

गाना गाकर मनाया जन्मदिन
ग्रीन पार्क सिरोल में रहने वाले रिटायर्ड इंजनियर रामदीन गोयल की 68 बर्षीय पत्नी मीरा गोयल का मंगलवार को जन्मदिन था। चूंकि दोनों बेटे उनके पास नहीं थे। इसलिए वह चुपचाप घर में बैठे थे। लेकिन यह बात किसी तरह पुलिस को पता लग गई। सिरोल थाना प्रभारी केपी यादव,सुबेदार हिमांशु अपनी टीम के साथ उनके घर पहुंच गए। उन्हें घर के बाहर मैदान में कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान सोशल डिसटेंसिग का पालन करते हुए मल्टी के बाकी लोग भी वहां आ गए। पुलिस ने हैप्पी बर्थ डे टू यू सहित कई गाने गाकर जन्मदिन मनाया और फिर केक भी कटवाया। बुजुर्ग दंपती ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी।
Covid 19 Fighter : डेढ़ माह से पत्नी, बेटी और माता-पिता से नहीं मिले ड्रग इंस्पेक्टर, 16 घंटे दे रहे है ड्यूटी

Police celebrate the elderly mother birthday by singing a song
मल्टी वालों ने भी पुलिस की सराहना की
पुलिस द्वारा इस आयोजित कार्यक्रम को देखकर मल्टी में रहने वाले लोगों ने न सिर्फ बुजुर्ग दंपती को बधाईयां दी, बल्कि पुलिस की भी काफी सराहना की। इस बुजुर्ग दंपती के दो बेटे है जिसमें एक बेटा अमेरिका में तो दूसरा जयपुर में लॉकडाउन के चलते फंसे हुए है।
Police celebrate the elderly mother birthday by singing a song
मेरे बेटों की कमी को पूरा कर दिया
पुलिस के इस रूप को देखकर बुजुर्ग दंपती के आंखों में आंसू छलक आए। वह बोले यह हमारे जीवनकाल का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। हमारे बेटे जो लॉकडाउन में फंसे होने के कारण आ नहीं सके। उनकी कमी को पुलिस ने पूरा कर दिया।
Police celebrate the elderly mother birthday by singing a song

Hindi News / Gwalior / लॉक डाउन से विदेश में फंसे बेटे, अकेली बुजुर्ग मां का जन्मदिन मनाने पहुंची पुलिस, हैप्पी बर्थडे सुनते ही छलक पड़े खुशी के आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो