scriptहेलमेट न लगाने वालों को पीट रही पुलिस, चालक ने फेंककर दिया नोट तो महिला सूबेदार ने जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल | police beating those dont wear helmet female subedar slap video viral | Patrika News
ग्वालियर

हेलमेट न लगाने वालों को पीट रही पुलिस, चालक ने फेंककर दिया नोट तो महिला सूबेदार ने जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

-इस तरह रखा जाएगा वाहन चालकों की सुरक्षा का ध्यान?-यहां हेलमेट न लगाने वालों को पीट रही पुलिस-महिला सूबेदार ने युवकों को जड़े चांटे-हेलमेट न लगाने वाले के साथ हेलमेट पहने शख्स को भी पीटा-सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ग्वालियरOct 11, 2022 / 03:20 pm

Faiz

News

हेलमेट न लगाने वालों को पीट रही पुलिस, चालक ने फेंककर दिया नोट तो महिला सूबेदार ने जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

ग्वालियर. दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगवाने के लिए पुलिस अब मारपीट पर उतर आई है। इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के तानसेन तिराहे पर देखने को मिला। यहां एक महिला सूबेदार का वाहन चालक को थप्पड़ जड़ते हुए वीडियो सामने आया है। हालांकि घटना के बाद चेकिंग प्वाइंट का स्टाफ की ओर से दलील दी गई कि, वाहन चालक ने महिला सूबेदार के मूंह पर चालान की रकम फेंककर मारी थी। इसपर महिला सूबेदार ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट की है। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है महिला सूबेदार ने हेलमेट न लगाने वाले शख्स के साथ साथ नजदीक ही खड़े हेलमेट लगाए शख्स भी एक के बाद एक कई चांटे जड़ दिए। यही नहीं, वीडियो में महिला सूबेदार पिटने वाले शख्स को पड़ाव थाने ले जाने की भी धमकी देती सुनाई दे रही हैं।


हालांकि, चेकिंग स्टाफ का कहना है कि, हेलमेट नहीं पहनने पर महिला सूबेदार ने बाइक सवार को रोका तो वो बहस करने लगा। इसके बाद बाइक सवार ने जेब से नोट निकालकर महिला सूबेदार के मुंह पर फेंक दिये। इससे उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिये। वहीं, एक अन्य बाइक चालक को भी थप्पड़ जड़ दिये। बताया जा रहा है कि, इस घटना क्रम को पास से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, मामला एसएसपी अमित सांघी के सामने पहुंचा तो उन्होंने भी वीडियो देखते हुए इसक घटनाक्रम की जांच के आदेश दिये हैं।

 

यह भी पढ़ें- यहां नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण, अजीब बीमारी की चपेट में आ रहे लोग


नोट मुंह पर मारा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ecyjy

शहर के गांधी रोड स्थित मोटेल तानसेन तिराहे पर महिला सूबेदार सोनम पाराशर और ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई अभियान चला रही थीं। इस दौरान एक बाइक चालक को हेलमेट न लगाने पर रोका गया तो वो बहस पर उतारू हो गया। कुछ देर बहस के बाद उसने पर्स से 500 रुपए का नोट निकाला और सीधे महिला सूबेदार के मूंह पर दे मारा।इस पर महिला सूबेदार ने युवक से मारपीट शुरू कर दी, उसे थप्पड़ मारे। यही नहीं, हेलमेट पहनकर नजदीक खड़े दूसरे बाइक सवार को भी उन्होंने थप्पड़ मार दिए। यहां मौजूद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसके बाद बाइक सवार वहां से चला गया।

 

यह भी पढ़ें- ये कैसी निर्दयी मां है : दो दिन की बच्ची का शव पॉलिथीन में लपेटकर कचरा गाड़ी में फेंक दिया


6 घंटे में काटे गए 700 चालान

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेशभर में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रदेशभर में चालानी कारर्वाई का अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत बीते 6 अक्टूबर से धरपकड़ अभियान के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है। सुबह से रात तक शहर के अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है। सुबह और शाम को तीन-तीन घंटे जांच की गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने करीब 700 वाहन चालकों के चालान काटे। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की।

Hindi News / Gwalior / हेलमेट न लगाने वालों को पीट रही पुलिस, चालक ने फेंककर दिया नोट तो महिला सूबेदार ने जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो