और पल भर में चली गई इस लड़की की जान, कमजोर दिल वाले न देखें ये VIDEO
प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार आरक्षक धर्मेन्द्र पाठक बीती रात को दालबाजार से मैनावाली गली में कार से जा रहा था। आधा बाजार क्रॉस करने के बाद उसकी कार सड़क किनारे एक वाहन से टकरा गई। वहां मौजूद लोगों ने सिपाही को गलत तरीके से ड्राइव पर टोका। कारोबारियों के मुताबिक सिपाही नशे की हालत में था। लोगों ने उससे कहा कि तुम नशे में हो , इसके बावजूद तेज स्पीड़ में कार ड्राइव कर रहे हो, किसी को भी कुचल दोगे। उसने गलती मानने की बजाए सिपाही ने हेकडी दिखाकर अपनी गलती को छिपाना चाहा।
पहले करता रहा हर आरोप से इनकार, जब पूछा-गुनाह का पछतावा नहीं है, तो टूट गया दरिंदा
15 मिनट पिटाई बताया गया कि सिपाही की हेकड़ी
से कारोबारी आक्रोशित हो गए उसे घेर लिया, उसे बाहर खींचकर पीटने की कोशिश की, लेकिन स्थिति भांपकर सिपाही कार से नहीं उतरा तो वर्दी पकड़ कर झकझोरी उसके गाल पर चांटे, घूंसे मारे। करीब 15 मिनट तक उसकी मारपीट की। जब उसने माफी मांगी तब छोड़ा। उधर इंदरगज टीआइ दामोदर गुप्ता का कहना है आरक्षक और पब्लिक के बीच हुए विवाद की किसी ने शिकायत नहीं की है।