बिगड़ रहे हालात: स्नेहालय से भागने की जिद पर अड़ी किशोरी ने की फांसी लगाने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक बृजपाल एकेडमी की बस गुरुवार की शाम बच्चों को टुडिया व अन्य ग्रामीण इलाकों में छुट्टी होने के बाद छोडऩे के लिए गई थी। इसी बीच टुडिला गांव के एक बच्चे का सीट को लेकर अन्य बच्चों से विवाद हो गया। गांव आते ही उक्त बच्चा उतर गया। बस कुछ दूर निकली ही थी कि उस बच्चे के परिजन बाइकों से आए और बस को रूकवा लिया। आते ही बस की शीशे तोडऩा शुरू कर दिया। इसके बाद बस में अंदर घुसकर बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाव में आए चालक जितेन्द्र भदौरिया और परिचालक अशोक शाक्य की भी मारपीट कर दी।
घर पर चल रही ही पिता की पुण्यतिथि की तैयारी, वहीं 11 साल की बेटी झूली फंदे पर
आरोपियों ने किसी भी बच्चे को नहीं छोड़ा, यहां तक कि बच्चियों की भी मारपीट की। जिससे सभी बच्चे दहशत में आ गए। बस चालक तुरंत ही बस को लेकर जौरा थाने पहुंच गया। जहां थाना प्रभारी जयदीप भदौरिया ने बच्चों की आपबीती सुनी। मारपीट के दौरान आनंद शर्मा नामक बच्चे के हाथ में गंभीर चोट आई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं एक पुलिस पार्टी टुडिया गांव में आरोपियों को पकडऩे के लिए भेजी। पुलिस ने इस मामले में टुडिया गांव के अशोक रावत व उसके साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।