scriptचैंबर ऑफ कॉमर्स में ‘पत्रिका प्रॉपर्टी फेयर, आप भी पूरा करें अपने घर का सपना | patrika gwalior property fair held in chamber of commerce in gwalior | Patrika News

चैंबर ऑफ कॉमर्स में ‘पत्रिका प्रॉपर्टी फेयर, आप भी पूरा करें अपने घर का सपना

patrika gwalior property fair held in chamber of commerce in gwalior : शहर के बेस्ट से बेस्ट टाउनशिप, डुप्लेक्स, फ्लैट की जानकारी आपको मिल सकेगी।

Jan 17, 2020 / 05:05 pm

Gaurav Sen

patrika gwalior property fair held in chamber of commerce in gwalior

patrika gwalior property fair held in chamber of commerce in gwalior

ग्वालियर . नए साल में यदि आप खुद का घर लेने की सोच रहे हैं, तो आपको ‘पत्रिका प्रॉपर्टी फेयर-2020Ó में बेस्ट ऑप्शन मिल सकता है। क्योंकि एक ही छत के नीचे ढेरों कंपनी शामिल होंगी, जहां आप अपनी क्वेरीज सॉल्व कर सकेंगे। शहर के बेस्ट से बेस्ट टाउनशिप, डुप्लेक्स, फ्लैट की जानकारी आपको मिल सकेगी। पत्रिका और लोटस पार्क के संयुक्त तत्वावधान में इस तीन दिवसीय फेयर की शुरुआत 18 जनवरी से चैंबर ऑफ कॉमर्स में होने जा रही है। यहां आप सुबह 11 से रात 8 बजे तक पहुंचकर अपने सपनों का घर ले सकते हैं।

हमारे स्पांसर
प्रॉपर्टी फेयर के मेन स्पांसर ब्लू लोटस ग्रुप, को स्पांसर कॉस्मो वैली, एंड सीसीए डवलपर्स, इन एसोसिएट एचजी ग्रुप, पॉवर्ड बाय वुड्स रेजीडेंसी हैं। इसके अलावा पार्टिसिपेंट्स लोटस पार्क, औरेंज वुड्स, कॉस्मो बिजनेस पार्क, ओमराज इवेन्यू, एमरल्ड ग्रीन्स, सेवन ट्रेस, इन्फाटेक, सन वैली, आरके गार्डन सिटी, परम आशीष, गोल्डन सिटी, सिक्योरिटी पार्टनर आधार सिक्योरिटी और एफएम पार्टर रेडियो चस्का है।

प्रॉपर्टी फेयर के माध्यम से ग्वालियराइट्स को एक ही छत के नीचे कई कम्पनीज मिल सकेंगी। इससे उसे अपने सपनों के घर को चुनने में आसानी होगी।
रोहित वाधवा, ब्लू लोटस ग्रुप

पत्रिका द्वारा आयोजित होने वाले प्रॉपर्टी फेयर में जो लोग अपने लिए फ्लैट या डुप्लेक्स लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए यहां अच्छा मौका मिलेगा।
अरविंद अग्रवाल, कॉस्मो ग्रुप

सभी प्रॉपर्टीज शहर में काफी दूर-दूर हैं, जहां आसानी से कस्टमर्स का पहुंचना नहीं हो पाता। इस फेयर से कस्टमर्स को अपने हर सवाल का जवाब मिल सकेगा।
आशीष अग्रवाल, एचजी ग्रुप

प्रॉपर्टी फेयर से सही व्यक्ति के पास सही चीज पहुंच पाती है। इसलिए यदि आप घर लेने की सोच रहे हैं, तो इस फेयर को ज्वॉइन करें और घर को चूज करें।
अनिल शर्मा, वुड्स रेजीडेंसी

Hindi News / चैंबर ऑफ कॉमर्स में ‘पत्रिका प्रॉपर्टी फेयर, आप भी पूरा करें अपने घर का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो